आरा के एचडी जैन कालेज पर बीएड की दूसरे दिन की परीक्षा स्थगित, परीक्षार्थियों ने किया बहिष्कार
NOI :- आरा के एचडी जैन कालेज (HD Jain College Arra) केंद्र पर चल रही आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (Aryabhatta Knowledge University) की बीएड परीक्षा का शनिवार को परीक्षार्थियों ने बहिष्कार किया। कालेज प्रशासन का कहना है कि वे बिना जांच कराए परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने पर अड़े थे। उनकी मांगें नहीं मानी गई तो उन्होंने परीक्षा का बहिष्कार किया। वहीं कुछ परीक्षार्थियों का कहना था कि जो परीक्षार्थी निष्कासित हैं उनलोगों ने गेट को अवरुद्ध कर किसी को भी नहीं आने दिया। मौके पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस के चार जवान मौजूद थे लेकिन वे मूकदर्शक बने रहे। मजिस्ट्रेट ने पुलिस बल की मांग की लेकिन समय से पुलिस नहीं पहुंच सकी। इस कारण इंतजार के बाद परीक्षार्थी लौट गए।
मोबाइल और बैग छोड़ने को नहीं हुए तैयार एचडी जैन कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. नरेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षार्थियों से मोबाइल और बैग बाहर रखने को कहा गया लेकिन वे तैयार नहीं हुए। निष्कासित परीक्षार्थियों ने दूसरे परीक्षार्थियों को भी परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया। इस कारण आज की परीक्षा स्थगित हो गई है। अब इस पर आगे का निर्णय आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के स्तर से लिया जाएगा।
डीएम ने 80 परीक्षार्थियों को कर दिया था निष्कासित मालूम हो कि शिकायतें मिलने के बाद शुक्रवार को डीएम राजकुमार ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया था। डीएम ने वहां बड़े पैमाने पर कदाचार पकड़ा था। 40 मोबाइल और काफी संख्या में चिट-पुर्जे भी बरामद किए गए थे। इसको देखते हुए डीएम ने 80 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया था। साथ ही परीक्षा रद करने की अनुशंसा करने की बात कही थी। इस केंद्र पर आर्यभट्ट नालेज विश्वविद्यालय से संबद्ध तीन बीएड कालेजों की परीक्षा चल रही है। कुल 297 परीक्षार्थियों के लिए इसे केंद्र बनाया गया था। शनिवार की परीक्षा स्थगित होने से अब परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासन के रुख का इंतजार करना होगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments