भिवानी, NOI :-  भिवानी में मामूली कहासूनी ने खुनी खेल का रूप ले लिया। बदमाशों ने दो भाइयों के साथ मारपीट की और उनसे नकदी छीनकर फरार हो गए। घटना भिवानी के गांव बामला-2 की है। गांव बामला-2 निवासी दो सगे भाईयों पर कुछ युवकों ने रात को धारदार हथियारोंव लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने दोनों भाईयों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। दोनों भाईयों को अधमरा कर हमलावर मौके से फरार हो गए।
डायल-112 टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों भाईयों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। वहां से दोनों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। सदर थाना पुलिस ने घायल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपितों की तलाश की जा रही हैं। लाठी-डंडों, लोहे की पाइप और धारदार हथियार से किया हमला गांव बामला-2 निवासी आकाश ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि वह रात करीब साढ़े नौ बजे अपने छोटे भाई जय के साथ बालों की कटिंग करवा कर आ रहा था। गांव में ही एक दुकान से ठंडा लेकर पीने लगे। उसने बताया कि वहां पर सोनू नामक युवक आया। उसके साथ गाली-गलौच करने लगा। उसने विरोध किया तो वह डराने धमकाने लगा। उसने आरोप लगाया कि उसने अपने कई साथियों को मौके पर बुलाया लिया। दोनों भाईयों पर लाठी-डंडों, लोहे के पाइप व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। दोनों भाईयों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। दोनों भाईयों को अधमरा कर हमलावर मौके से फरार हो गए।
जेब से नकदी भी निकाल ले गए हमलावर आरोप लगाया कि हमलावर उनकी जेब से नकदी भी निकाल ले गए। घटना की सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया। चिकत्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। सदर थाना पुलिस ने आकाश के बयान पर 10-12 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement