जालंधर के कई इलाकों में बत्ती गुल, बिजली की मांग बढ़ने से ट्रांसफार्मरों में आया फाल्ट; 400 के करीब शिकायतें दर्ज
जालंधर NOI :- जालंधर में बिजली की मांग बढ़ने के चलते जालंधर में कई इलाकों में ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने के चलते एक से डेढ़ घंटा बिजली बंद रही। सुबह 10 बजे की बात करें तो ग्लोब कालोनी व बाबू लाभ सिंह नगर के इलाकों में फाल्ट आने के चलते 1 घंटा बिजली बंद रही, हालांकि नोडल शिकायत केंद्रों में दोपहर 1 बजे तक विभिन्न इलाकों से संबंधित 400 शिकायतें आ चुकी हैं। शिकायतें का हल समय-समय पर पावर कर्मियों की ओर से किया जा रहा है। कई इलाकों में फीडर की मरम्मत को लेकर बिजली बंद रखी गई है। पावरकाम के डिप्टी चीफ इंजीनियर इंद्रपाल सिंह ने कहा है कि बिजली की मांग बढ़ने के चलते ट्रांसफार्मर में फाल्ट आ गए हैं।
पावर कर्मियों की ओर से फाल्ट को ठीक किया जा रहा है। धान सीजन के चलते बिजली की मांग बढ़ जाती है। मौजूदा समय की बात करें तो जालंधर सर्कल की 1000 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। उन्होंने कहा है कि पावर कर्मियों को हिदायतें जारी कर चुके हैं कि जल्द से जल्द फाल्ट को ठीक किया जाए और बिजली सप्लाई को शुरू किया जाए कर्मचारी अपनी शिफ्ट के समय पर ही फाल्ट को ठीक करेंगे। बता दें कि बीते रविवार को गुरु तेग बहादुर नगर, माडल टाउन व मिट्ठापुर के इलाके के ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने की वजह से सुबह 10 से 11 बजे तक बिजली कटी रही। जालंधर सर्किल की चार डिवीजनों के शिकायत केंद्रों में 1916 शिकायतें पहुंची। माडल टाउन में 106, मकसूदां 442, पठानकोट डिविजन में 323 व कैंट डिवीजन में 1045 शिकायतें आईं। उधर, पावरकाम के डिप्टी चीफ इंजीनियर इंद्रपाल सिंह ने कहा कि समय पर फाल्ट ठीक करवा दिया गया था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments