सावन की पहली सोमवारी पर हर-हर महादेव के जयकारे से शिवमय हुआ उत्तर बिहार, मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
मुजफ्फरपुर, NOI :- मुजफ्फरपुर को बिहार का बाबाधाम कहा जाता है। यहां भक्त बाबा गरीबनाथ पर जल चढ़ाने के लिए रविवार की रात से ही लंबी कतार में खड़ेे हो जाते हैं। आज भी यहां का नजारा अद्भुद है, पहलेजा घाट से गंगा जल भर कर पहुंचे कांवरियों ने बाबा जलाभिषेक किया। इसी तरह उत्तर बिहार के अन्य प्रसिद्ध मंदिरों में रविवार देर रात से ही भक्तों का तांता लगा है। कांवरियां यहां गंगा, गंडक, बागमती नदियों के जल अर्पण कर रहें हैं। मधुबनी के पौराणिक कपिलेश्वर नाथ मंदिर, मुक्तेश्वर स्थान व भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए सुबह से ही भारी भीड़ लगी है। दरभंगा के कुशेश्वर स्थान, शिवहर के देकुली मंदिर में, पूर्वी चंपारण के अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ मंदिर, सीतामढ़ी के मढि़या घाम तथा समस्तीपुर के थानेश्वर में सावन के पहले सोमवार पर भगवान का जलाभिषेक करने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।
पहली सोमवारी पर गरीबनाथ मंदिर में अर्घा के जरिए शिवलिंग पर जलाभिषेेेक किया जा रहा है।सावन की पहली सोमवारी पर बाबा भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर शिवहर में पूजन करतीं श्रद्धालु।
मधुबनी : बाबूबरही के पिपराघाट त्रिवेणी संगम तट से जल बोझकर झूमते-गाते निकला कांवरियो का जत्था।सावन की पहली सोमवारी पर बाबा भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर शिवहर में जलाभिषेक के लिए लगी कतार।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments