नई दिल्ली, NOI :-  साउथ दिल्ली के साकेत इलाके के मेट्रो गेट नंबर-2 के पास एक पत्थरों से कुचला शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूत्रों के अनुसार, यह लाश बाउंसर रोहित की है। रोहित दक्षिणी दिल्ली के नामी बिल्डर के पीएसओ भी हैं। जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात वे हौज खास विलेज से अपने घर को मंगलापुरी जा रहे थे। इसी बीच साकेत मेट्रो के पास तीन लड़कों ने उन्हें रोका और साइड में ले जाकर पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी।
सूचना पर पुलिस रोहित को लेकर एम्स ट्रामा सेंटर पहुंची, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
अपहरण कर लूटपाट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार उधर, एक अन्य मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आनंद विहार बस अड्डे से युवक का अपहरण कर लूटपाट करने वाले दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने उप्र के मेरठ निवासी मेहराज और गाजियाबाद के मसूरी निवासी गुलजार उर्फ गुल्लू को दबोचा है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से कार, फर्जी नंबर प्लेट और फोन बरामद किया गया है।
दोनों बदमाश 2019 में आइजीआइ एयरपोर्ट में कनाडा के पायलट से हुई कुख्यात लूट में शामिल था। आरोपित मेहराज पिछले माह में ही जेल से छूटकर आया था। इस पर उप्र में गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement