पटना NOI :- : जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक में खाद्य पदार्थों पर टैक्‍स बढ़ाए जाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने केंद्र सरकार पर देशवासियों को ठगने का आरोप लगाया है। गरीबों के इस्‍तेमाल की चीजों पर पांच परसेंट टैक्‍स और अमीरों के हीरे पर महज डेढ़ परसेंट। अब बिहार के पूर्व डिप्‍टी सीएम और राज्‍यसभा सदस्‍य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने पलटवार किया है। उन्‍होंने विपक्ष पर दोहरा रवेया अपनाने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने राहुल गांधी पर भी तंज कसा है।
पीएम या केंद्र सरकार का निर्णय नहीं सुशील मोदी ने ट्वीट किया है कि कुछ खाद्य पदार्थों पर जीएसटी बढ़ाने का निर्णय न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का है और केंद्र सरकार का। यह फैसला उस जीएसटी काउंसिल का है जिसमें सभी राज्‍यों के वित्‍तमंत्री शामिल होते हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यदि वृद्ध‍ि का विरोध कर रहे हैं तो बताएं कि क्‍या राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ जैसे कांग्रेस शासित राज्‍यों ने बैठक में इसका विरोध किया था। जीएसटी काउंसिल की बैठक में कांंग्रेस, टीएमसी, सीपीएम या आम आदमी पार्टी की राज्‍य सरकारों के वित्‍त मं‍त्रियों ने टैक्‍स बढ़ाने का कोई विरोध नहीं किया। अब इनकी पार्टी मी‍डिया में विरोध प्रकट कर चेहरा चमका रही है।
कांग्रेस और टीएमसी से सवाल करे राजद भाजपा नेता मोदी ने राजद को सलाह दी है कि इस मुद्दे पर कांग्रेस और टीएमसी से सवाल करें। जीएसटी काउंसिल ने केवल उन्‍हीं खाद्य पदार्थों पर टैक्‍स बढ़ाया है जो पहले से बंद किए गए और लेबल लगे पैकेट या डिब्‍बों में बिकते हैं। तौल कर खुदरा बिकने वाले अनाज या अन्‍य खाद्य पदा‍र्थों पर कर नहीं लगाया गया है। गौरतलब है कि खाद्य पदार्थों पर जीएसटी बढ़ाए जाने का दिल्‍ली में भी विरोध हो रहा है। विपक्षी दलों के सांसद इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। गांधी प्रतिमा के पास वे सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement