सहारनपुर यार्ड में जहरखुरानी गिरोह के चार बदमाश दबोचे, यूपी के अलावा पंजाब में बनाया ठिकाना
पानीपत NOI :- रेलवे सुरक्षा में सेंध लगाने वाले गिरोह के चार बदमाशों को पकड़ा गया। ट्रेनों में लूटपाट करने के साथ-साथ जहरखुरानी की भी वारदात को अंजाम देते थे। गिरोह लूटपाट के इरादे से सहारनपुर यार्ड में खड़े थे। सहारनपुर यार्ड में लूटपाट के इरादे से खड़े गिराेह को रेलवे सुरक्षा से जुड़ी चार टीमों ने काबू किया। आरोपितों की पहचान सुरेंद्र, केशव राम उर्फ संजय, विमलेश उर्फ लंबू व राधेश्याम निवासी उत्तरप्रदेश के तौर पर हुई। गिरोह के चारों सदस्य मौजूदा समय में लुधियाना में रह रहे हैं। जीआरपी ने चारों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
अपराध अन्वेषण एजेंसी (सीआइए) इंचार्ज जोगिंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर ने उक्त चारों आरोपितों की जानकारी दी थी। उसने बताया था कि कुछ लोग अंबाला-सहारनपुर रेल लाइन पर पावर हाऊस के नजदीक दीवार की आड़ में छिपे हुए हैं और वह छावनी स्टेशन से निकलने वाली ट्रेन में लूटपाट करने की फिराक में है। इस दाैरान गिरोह की जानकारी स्टेशन पर गश्त कर रही संयुक्त सुरक्षा टीम तक भी पहुंच गई। टीम में मौजूद एसआइ राजकुमार,एसआइ हवा सिंह, प्रमुख सिपाही जगदेव सिंह, सिपाही कुलबीर सिंह, सिपाही राहुल, सिपाही विक्रम, योगेश कुमार, करनैल सिंह सहित एसआइ व प्रबंधक थाना जीआरपी एसआइ धर्मबीर सिंह व अपराध अन्वेषण एजेंसी आरपीएफ निरीक्षक प्रशांत कुमार,दिनेश कुमार व एसआई काबूल चंद ने कार्रवाई करते हुए उक्त चारों आरोपियों को दबौच लिया।
प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि उक्त चारों आरोपित पहले लुधियाना में भी जहरखुरानी और लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं और अब ये चारों छावनी स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों को निशाना बना सकते हैं। तुरंत टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने घेरा डालकर जब आरोपितों को पकड़ने की कोशिश की तो वह मौके से भागने लगे। थोड़ी दूर पीछा करने के बाद चारों आरोपितों को दबोच लिया गया।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments