नालागढ़ NOI :-  पुलिस थाना नालागढ़ के तहत न्यू नालागढ़ में एक युवक ने जहर निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतक की शिनाख्‍त 33 वर्षीय अमर सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी रामशहर के रूप में हुई है। यह न्यू नालागढ़ में किराये के मकान में पत्नी के साथ रहता था। थाना नालागढ़ पुलिस को व्यक्ति के आत्महत्या की सूचना दी गई। दर्शन सिंह ने बहू प्रीति देवी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी नालागढ़ अमित यादव ने बताया कि मामले की पुष्टि की है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगेगा कैसे हुई करतार की मौत सोलन। परवाणू ट्रक यूनियन के समीप रविवार को मिले ट्रक चालक धर्मशाला निवासी करतार सिंह की मौत मामले से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है। पुलिस ने करतार का शव पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी शिमला भिजवाया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा। करतार परवाणू में ट्रक चलाता था। 27 जून को वह परवाणू से माल की आपूर्ति लेकर हरियाणा गया था, जहां पर बरवाला के समीप उसके ट्रक से करीब तीन लाख रुपये का सामान चोरी हो गया था। उसके छोटे भाई जगदीश ने बताया कि बरवाला में करतार स्थानीय पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए गया था, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके कुछ दिन बाद वह लापता हो गया और रविवार को उसका शव मिला। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। प्रारंभिक जांच में करतार की गर्दन पर निशान मिले हैं। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही जांच आगे बढ़ेगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement