NOI :-  बिहार में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी चौकसी बरत रही है। छापेमारी और वाहन चेकिंग अभियान चलाकर शराब तस्करों की धर-पकड़ का दावा पुलिस द्वारा किया जा रहा है जारी है। लेकिन इस बीच प्रदेश के सासाराम से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है। जिले में शराब के नशे में टुल्ल एक चौकीदारी का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत चौकीदारी नाली में गिरा हुआ है।
एसपी ने लिया तुरंत एक्शन जिले के काराकाट थाना में पदस्थापित एक चौकीदार का शराब के नशे में वीडियो वायरल होने के एसपी आशीष भारती ने जांच के आदेश दिए हैं। आरोपित चौकीदार मुंजी पंचायत का दशरथ सिंह है। एसपी के निर्देश के बाद आरोपित चौकीदार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। एसपी ने बताया कि मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर एक चौकीदार के शराब के नशे में नाली में गिरे होने का वीडियो वायरल हो रहा था। जांच के बाद वायरल वीडियो काराकाट थाना में पदस्थापित चौकीदार का पाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त चौकीदार को गिरफ्तार करा जेल भेजा जा रहा है। उसकी निलंबन की करवाई की अनुशंसा डीएम से की जा रही है। बता दें कि इससे पूर्व बीते माह रोहतास थाने में पदस्थापित एक चौकीदार का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ था।जिसके बाद उसे भी एसपी ने गिरफ्तार करवा जेल भेज दिया। शराब पीने के मामले में अब तक जिले के आधे दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी जेल जा चुके हैं। एसपी ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी लागू कराने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से कृत संकल्पित है। ऐसा करते पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शराबबदी कानून के उल्लंघन के दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement