लुधियाना में किशोरी की मौत के बाद बवाल, लाेगाें ने पुलिस चाैकी पर फेंके पत्थर; छावनी में बदला सिविल अस्पताल
लुधियाना NOI :- : उपकार नगर में किशोरी की मौत के बाद मंगलवार काे भी तनाव का माहौल बना हुआ है। इस मामले में कैलाश नगर में इकट्ठा हुए लोगों ने चौकी पर पत्थर मारे हैं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। फिलहाल पुलिस को उपकार नगर और सिविल अस्पताल में तैनात कर दिया गया है। एक दिन पहले भी भड़के लाेगाें ने पुलिस पर पथराव किया था। किशोरी के स्वजन सिविल अस्पताल पहुंचे हैं और इंसाफ के लिए कुछ लोग पुलिस चौकी कैलाश नगर के बाहर इकट्ठा हो रहे हैं।एडीसीपी व एसीपी स्तर के अधिकारी अस्पताल में मौजूद किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखा गया है। वहीं मौके की नजाकत को समझते हुए वहां पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। एडीसीपी व एसीपी स्तर के अधिकारी सिविल अस्पताल में मौके पर मौजूद है। वहीं दूसरी तरफ अभी तक पुलिस ने इस संबंध में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई जेसीपी सिटी नरिंदर भार्गव का कहना है कि किशोरी का शव फंदे से लटका मिला है। स्वजनों ने कई आरोप लगाए हैं। उनके बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पहले पूरे मामले की जांच की जाएगी। कुछ लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर माहौल को खराब किया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर केस दर्ज किया जा रहा है।यह था पूरा मामला बता दें कि, सोमवार दोपहर बाद उपकार नगर के कुंदनपुरी एरिया में एक किशोरी का शव फंदे से लटकता हुआ मिला था। स्वजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। इसके बाद स्वजनों की तरफ से उपकार नगर में पांच घंटे तक प्रदर्शन किया गया था। गुस्साए स्वजनों ने पुलिस व शव ले जा रही एंबुलेंस पर पथराव कर दिया था। युवती के पिता मटरी शहर की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। इस समय उनके घर पर बड़ी संख्या लोग मौजूद हैं और विलाप किया जा रहा है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments