फतेहपुर में मासूम से हैवानियत : पड़ोसी ने कुकर्म के बाद किया कत्ल और घर में दफनायी लाश
फतेहपुर NOI :- हुसेनगंज क्षेत्र के एक गांव में दिल को दहला देने वाली हवानियत से भरी घटना सामने आई है। यहां पड़ोसी ने एक मासूम बच्चे को अगवा करने के बाद उससे दरिंदगी की और फिर कत्ल करके शव को घर के अंदर दफना दिया। घर पर ताला बंद करके फरार युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है। हुसेनगंज थाना क्षेत्र के गांव में सोमवार की दोपहर से आठ वर्षीय बालक लापता था और घरवालों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। घरवालों के साथ ग्रामीण भी बच्चे की तलाश कर रहे थे। मंगलवार की सुबह घर में ताला लगाकर पड़ोसी को जाते देखकर ग्रामीणों को संदेह हुआ। पड़ोसियों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया और शक होने पर उससे घर का ताला खुलवाया। इसके बाद घर की छानबीन शुरू की तो पीछे के हिस्से में खंडहर में गड्ढा खोदने के निशान और ताजी मिट्टी मिली। इसपर गड्ढे की मिट्टी हटवाई तो उसके अंदर बच्चे का शव बरामद हुआ।ग्रामीणों ने उसकी पिटाई की और सूचना पर आई पुलिस के सिपुर्द कर दिया। पुलिस की छानबीन में बच्चे के पैंट व अंडरवियर में खून लगा मिला। ग्रामीणों ने बताया कि पड़ोसी युवक सोमवार दोपहर एक बजे बालक को अगवा कर घर ले गया था और कुकर्म करने के बाद हत्या कर दी। इसके बाद घर के पीछे खंडहरनुमा कमरे में गड्ढे खोदकर शव को दफना दिया। बेटे की हत्या के बाद पिता व मां रो-रोकर बेहाल हैं, जिन्हें ग्रामीण व रिश्तेदार ढांढस बंधाते रहे। थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी। आरोपित श्यामू पांडेय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, वह नशे का आदि है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments