Odisha Bandh 2022: रूचिका महांति आत्महत्या मामले को लेकर 12 घंटा ओडिशा बंद, पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन
भुवनेश्वर, NOI :- बीजेबी कालेज छात्रा रूचिका महांति आत्महत्या मामले को, लेकर मंगलवार को नव निर्माण युवा छात्र संगठन की तरफ से बुलाए गए 12 घंटे वाले ओडिशा बंद का मिला जुला असर राजधानी भुवनेश्वर के साथ ही प्रदेश में देखने को मिला है। संगठन के सदस्यों ने जगह-जगह पिकेटिंग कर दुकान बाजार को बंद करा दिया। छात्र संगठन के इस बंद को कांग्रेस के साथ ही राज्य के अनेकों संगठनों का समर्थन मिलने से प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया था।निजी कार्यालय, व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद स्कूल कालेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई थी। विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस मुश्तैद नजर आयी। अधिकतम निजी कार्यालय, व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। रूचिका एवं उसके परिवार को न्याय के लिए राजधानी भुवनेश्वर के साथ ही पूरे राज्य में यह विरोध प्रदर्शन किया गया है। प्रदेश भर में कालेजों के सामने छात्र संगठन के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों को तुरन्त गिरफ्तार करने तथा रूचिका महांति को न्याय दिलाने की मांग की है।विधानसभा के चारों तरफ सुरक्षा के इंतजाम विधानसभा अधिवेशन चलने से विधानसभा के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। विधानसभा को जोड़ने वाले सभी मार्ग पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। बंद को देखते हुए सभी कर्मचारी व अधिकारी समय से पहले 9:30 बजे ही कार्यालय पहुंच गए थे। भुवनेश्वर के साथ ही कटक, पुरी, जगतसिंहपुर, केन्द्रापड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर आदि तमाम जिलों में आवागमन आंशिक रूप से चालू था मगर दुकान बाजार बंद रहे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments