जालंधर NOI :-  पंजाब में गैंगवार के पिछले रिकार्ड को देखते हुए पंजाब पुलिस हाल में देहात से गिरफ्तार किए गए लारेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टरों की सुरक्षा को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। बताया जा रहा है कि उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी है। इसी के मद्देनजर बुधवार को पुलिस प्रशासन चौकस हो गया।अदालत में गैंगस्टरों को पेश करने की प्रक्रिया के दौरान उनके मेडिकल की व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम कड़े करने की तैयारी की है। चर्चा है कि पिछले दिनों गिरफ्तार गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और पाकिस्तान में बैठे हरविंदर रिंदा गैंग के 13 गुर्गों को पुलिस कोर्ट में प्रस्तुत कर सकती है।
बुधवार को कोर्ट परिसर में पुलिस तैनात करने के अलावा सिविल अस्पताल में भी पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस की ओर से अस्पताल परिसर में आधुनिक उपकरणों के साथ चेकिंग की गई। टीम ने अस्पताल की पार्किंग के अलावा इमरजेंसी वार्ड तथा डाक्टरों के कमरों में भी डाग स्क्वायड तथा खोजी उपकरणों के साथ जांच पड़ताल की।
बुधवार को जालंधर के सिविल अस्पताल में डाग स्क्वायड की मदद से जांच करती हुई पुलिस। डाक्टर व स्टाफ के कमरों के साथ इमरजेंसी वार्ड की चेकिंग की गई। वार्ड में मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले बेड उपकरण तथा अन्य सामान की डाग स्क्वायड दस्ते ने गहन जांच-पड़ताल की। पुलिस की ओर से मौके पर तैनात डाक्टरों व स्टाफ को किसी भी अज्ञात व्यक्ति को प्रवेश न करने तथा किसी का समान न रखने की हिदायत जारी की। वहीं, इमरजेंसी वार्ड में स्टाफ ने सफाई करवा दी है। बेडों पर चादरें बिछाकर उन्हें तैयार कर दिया गया है।
देहात पुलिस ने पकड़े थे लारेंस व रिंदा गैंग के 13 गुर्गे बता दें कि जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 14 जुलाई को दो सप्ताह के आपरेशन के दौरान गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा गैंग के 13 गुर्गों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपितों में नौ शूटर और 4 हथियार तस्कर हैं। सभी हिस्ट्रीशीटर हैं। इनसे 13 पिस्टल और 18 गोलियां बरामद हुईं। इनमें दो विदेशी और 11 इंडियन पिस्टल हैं। आरोपित पांच कत्ल और लूट की सात वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में थे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement