Bihar News: जेल की रोटी लेकर जज के पास पहुंचा कैदी, कहा- इसे जानवर भी खाने से कर देगा इनकार
बेगूसराय NOI :- बिहार के बेगूसराय में एक कैदी जेल की रोटी को लेकर कोर्ट पहुंच गया। जिसके पास बेगूसराय जिला कोर्ट में गहमागहमी बढ़ गई। जेल में कैदियों को खराब खाना खिलाये जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक कैदी रामजप्पो यादव ने कोर्ट में पेशी के दौरान ही अपने झोले में जेल की दर्जनों रोटी लेकर कोर्ट पहुंचा गया। जज साहब ने खुद कोर्ट की हाजत पहुंचकर मामले की पूरी जांच की। कैदी रामजप्पो ने जज साहब को रोटी दिखाते हुए कहा कि सर यही वह रोटी है जो मुझे खाने के लिए मिला है। यह रोटी जानवर भी नहीं खा पायेगा।जज साहब आप खुद चलकर देख लीजिए' कैदी ने कहा कि जेल में कैदियों को जानवरों से भी बदतर खाना खिलाया जा रहा है। जेल प्रशासन कैदी को कच्ची रोटी देतें हैं या फिर जली हुई। कोर्ट हाजत में डीएलएसए के सचिव ने कोर्ट हाजत प्रभारी से पूछा कि कैदी के पास रोटी कैसे आई। जिसके बाद हाजत प्रभारी ने कहा कि जूनियर वकील ने मुलाकात के दौरान कैदी को खाने के लिए रोटी दी थी। इस जबाव के बाद कैदी ने जज साहब से मैं खुद जेल में मिली रोटी को पेपर में लेपट कर झोले में रखकर लाया हूं। कैदी ने कहा कि आपको विश्वास नहीं होता तो जेल में तीन बजे खाना मिलता है। आप चलकर देख सकते हैं। मेरा वार्ड में भी रोटी रखी होगी।एक्शन लेने का दिया आश्वासन जिला विधि सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश झा ने बताया कि वीरपुर कांड संख्या 152/20 में जेल में बंद कैदी रामजप्पो के पूर्व चंदन कुमार ने जेल में खराब खाना कैदियों को दिए जाने की शिकायत की थी। इसी के आलोक में वे जांच करने के लिए मंगलवार को मंडलकारा भी गए और कोर्ट हाजत में कैदी रामजप्पो से पूछताछ की। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments