Love on Facebook : बिहार की लड़की को भा गया यूपी का लड़का, अदालत पहुंचकर बोले- प्लीज शादी करा दो, फिर
NOI :- शहर के डहेरिया निवासीोएक युवती का फेसबुक से यूपी के युवक से प्रेम प्रसंग होने के बाद दोनों ने परिवार की सहमति से कोर्ट मैरिज कर लिया। युवती अपने पति के साथ डहेरिया स्थित मायका पहुंची तो स्थानीय लोगों ने युवक व युवती के साथ मारपीट करते हुए ब्लेड से युवती के शरीर पर वार कर दिया। पीडि़त युवती अपने पति के साथ सहायक थाना पहुंच लिखित शिकाययत दर्ज कराई। मिली जानकारी के मुताबिक डहेरिया निवासीे अलिमा खातुन का यूपी के रहने वाले युवक जीत बाबू से फेसबुक के माध्यम से प्यार हो गया। दोनों ने परिवार की सहमति से कोर्ट मैरिज कर ली। युवती ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि दोनों ने परिवार वालों की सहमति से शादी की है। परिवार वालों को शादी से कोई परेशानी नहीं है। शनिवार की रात आस पड़ोस के मुन्नु, कुदुश, इदरीश, अनवर, गुलाम, इस्लाम, मुबारक, नगीना खातुन,रूखसाना खातुन सहित कुछ अन्य लोग घर पर पहुंचकर पति के साथ जान मारने की नियत से मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने पर पेरिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments