लुधियाना NOI :-  श्री आत्म वल्लभ जैन कालेज को नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन कौंसिल(नैक) से 'ए' ग्रेड मान्यता मिली है। कालेज को यह जानकारी बुधवार सुबह ही इमेल के माध्यम से मिली। नैक पीयर टीम ने हाल ही में दो दिनों के लिए संस्थान का दौरा किया था। उस दौरान टीम ने कालेज के समग्र प्रदर्शन की समीक्षा की, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में कालेज की उपलब्धियों, खेल के क्षेत्र में योगदान, पाठ्येतर गतिविधियों, परीक्षा प्रबंधन के साथ-साथ छात्रों के हित में किया गया काम भी शामिल रहा। कालेज के प्रधान कोमल जैन ने प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों के साथ नैक की कार्यकारी समिति द्वारा संस्थान को 'ए' ग्रेड के साथ मान्यता के लिए प्रिंसिपल डा. संदीप कुमार को बधाई दी। बता दें कि, नैक की तरफ से मान्यता मिलना हर कालेज के लिए शानदार उपलब्धि का पल होता है। वहीं जब ग्रेड अच्छा मिले तो खुशी दोगुनी होने वाली बात है। कालेज के लिए यह पल किसी समारोह से कम नहीं है।इस अवसर पर कालेज के प्रिंसिप डा. संदीप कुमार ने खुशी जाहिर करते कहा कि यह उपलब्धि समस्त प्रंबधक कमेटी के सदस्यों ( जिन्हें कालेज की अध्यक्षता संभाले सिर्फ तीन महीने ही हुए है) के समर्पण, निष्काम सहयोग एवं श्री आत्मानंद जैन विद्यालय समिति के सक्षम निर्देशन से संभव हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में कालेज के विकास को बढ़ावा देने के लिए एक प्रबुद्ध दृष्टिकोण अपनाएंगे।जासं, लुधियाना: पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर लुधियाना में नौकरी कर रहे अधिकारियों के ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (इसरो) के दो विज्ञानियों डा. राहुल निगम व डा. धर्मेद्र पांडे विशेष तौर पर लेक्चर देने पहुंचे। विज्ञानियों ने रिमोट सेंसिंग तकनीक से कृषि क्षेत्र में आ रहे क्रांतिकारी बदलावों के बारे में बताया।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement