गोरखपुर NOI  :-  गोरखपुर जिले में आमजन से दुर्व्यवहार व मारपीट करना तीन पुलिस कर्मियों को भारी पड़ गया। दुर्व्यवहार व मारपीट करने की शिकायत पर आरोपित तीन चौकी प्रभारियों को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने हटा दिया है। शहर के मोहद्दीपुर चौकी प्रभारी पर युवक को बेरहमी से पीटने, बरही चौकी प्रभारी पर जनसुनवाई में लापरवाही व असुरन चौकी प्रभारी पर भाजपा नेता के साथ अभद्रता करने का आरोप था।ये है मामला: कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती लापता है। अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही है। आरोप है कि मामले की विवेचना कर चौकी प्रभारी मोहद्दीपुर रुद्र प्रताप सिंह ने लड़की को बरामद करने की जगह उसके भाई को चौकी में बुलाकर बदसलूकी की थी। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की जिसकी उन्होंने गोपनीय जांच कराई तो सही पाया। जांच में सही पाया गया आरोप: इसी तरह बरही चौकी प्रभारी विजय प्रताप सिंह पर एक व्यक्ति ने पिटाई करने का आरोप लगाया था। असुरन चौकी इंचार्ज रहे कुंवर गौरव सिंह ने बेटे की दवा लेने आए भाजपा नेता के साथ बदसलूकी करने के साथ ही स्कूटी का चालान काट दिया था। एसएसपी को मामले की जानकारी देते हुए भाजपा नेता उनके कार्यालय में रो- पड़े थे। एसपी यातायात की जांच में शिकायत सही पाई गई।अधिकारी बोले: एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मोहद्दीपुर चौकी प्रभारी को निलंबित, बरही को लाइन हाजिर किया गया है। असुरन चौकी प्रभारी को एसपी सिटी कार्यालय से संबद्ध किया गया है। मजिस्ट्रेट के न आने से रुका पोस्टमार्टम: बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कुशीनगर जिले की रहने वाली महिला की मंगलवार सुबह मौत हो गई। पंचनामा भरने के लिए पुलिस शाम तक पुलिस मजिस्ट्रेट का इंतजार करती रही लेकिन उनके न पहुंचने से पोस्टमार्टम नहीं हुआ। कुशीनगर जिले के पटहेरवा थानाक्षेत्र स्थित छटियाव गांव की रहने वाली मनोरमा की शादी दो माह पहले हुई थी। संदिग्ध परिस्थिति में वह फंदे से लटक गई थी। गंभीर स्थिति में स्वजन मेडिकल कालेज ले आए। उपचार के दौरान मंगलवार की भोर में मौत हो गई।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement