SCST केस में समझौते को लेकर खाकी में लगा दाग, लाखों रुपये ऐंठे, महिला एसआई सहित 5 पर केस
NOI :- एससीएसटी एक्ट के तहत झूठा केस दर्ज करवा कर समझौते के नाम पर 32,50,000 रुपये ऐंठने के मामले में सदर थाना पुलिस ने एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। झज्जर जिले के सिलानी गांव निवासी देवेंद्र ने एसपी के नाम दी शिकायत में बताया कि उसका भाई सतीश हरियाणा पुलिस में बतौर एएसआइ शहर थाना पानीपत में तैनात था। जींद जिले के गांव संगतपुरा निवासी सुनील की पत्नी लवली भी बतौर पीएसआइ (प्रोबेशन सब इंस्पेक्टर) शहर थाना पानीपत में तैनात थी। लवली ने उसके भाई सतीश के खिलाफ एससीएसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन सोनीपत में केस दर्ज करा दिया था। जो अदालत सोनीपत विचाराधीन है। पिछले साल 29 सितंबर को सतीश की पत्नी मजुंबाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति हमारे क्वार्टर पर आया और उसने बताया कि सतीश के विरुद्ध चल रहे झूठे मुकदमें को निपटाना चाहते हैं। आप लवली के पति सुनील से संपर्क कर लो। उसके भाई कृष्ण की पत्नी ने सुनील से मोबाइल पर संपर्क किया और फिर हम सुनील के कहे अनुसार सुनील व लवली से मिलते रहे।सुनील व लवली ने इस झूठे मुकदमे को निपटाने के लिए 50 लाख रुपये की मांग की और उससे उन्होने शपथ पत्र मांगा। जिसमें उनके कहे अनुसार लिखकर दिया कि मैं सुनील व लवली पर कोई मुकदमा नही करुंगा। परिवार वालों ने व सतीश के दोस्तों ने कुछ पैसे इकट्ठा किये, जो सुनील के कहे अनुसार 22 मार्च को गांव सगंतपुरा में मेरे भांजे अजय कुमार के साथ पहुंच कर आरोपित पाले, विनोद, सुनील व सुनील के पिता सुभाष से मिले। यहां सुनील, सुभाष, पाले, विनोद ने कहा की इस मुकदमे को 50 लाख में निपटा देंगे।बातचीत होते होते काफी समय बीत गया, तो आरोपित सुनील ने अंत में 32,50,000 रुपये में फाइनल कर दिया और हमें पूरा आश्वासन दिया कि अब हम पैसे लेने के बाद मुकदमा उठा लेंगे। इस संबंध में उसने अपनी पत्नी लवली से फोन पर बात की कि पैसे मिलने के बाद लवली अपना शपथ पत्र चंडीगढ हाईकोर्ट में देगी। 23 मार्च को हम अपने भाई सतीश को झूठे मुकदमे से बचाने के लिये गांव सगंतपुरा पहुंचे। जहां उक्त सारे आरोपित मिले, जिन्हें 30 लाख रुपये दे दिये और बकाया 2,50,000 रुपये दो-तीन बाद दे दिए थे। यह पूरी बात मेरे भांजे अजय ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर ली थी, जो अब भी हमारे पास है। फिर लवली व सुनील ने हमारे ऊपर दबाव बनाया कि सतीश की पत्नी का भी शपथ पत्र हमें दिलवाओ।दो अप्रैल को सतीश की पत्नी ने भी उनके कहे अनुसार शपथ पत्र तैयार करवा दिया और उन्हें दे दिया। जो लवली, सुनील, सुभाष व पाले ने मेरे पर दबाव डालकर पैसे लिये व इस लेनदेन के गवाह विकास, नरेश, जागलान व बिल्लु हैं। लवली, सुनील, सुभाष, विनोद ने मेरे परिवार पर दबाव बनाकर 32,50,000 रुपये ठगे हैं, उनकी वीडियो रिकार्डिंग भी है। सदर थाना पुलिस ने देवेंद्र की शिकायत के आधार पर संगतपुरा गांव निवासी लवली, उसके पति सुनील, सुभाष, पाले व विनोद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments