Delhi-NCR Monsoon: बदलने वाला है मौसम का मिजाज, होगी तेज बारिश, मिलेगी गर्मी से राहत
नई दिल्ली NOI :- दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की दोपहर मौसम में बदलाव हुआ। दोपहर में अचानक से मौसम बदल गया, तेज हवा चलने लगी। आसमान में बादल छा गए। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ दिनों तक वर्षा होने का अनुमान है। जिस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल पाएगी। आइएमडी ने बुधवार को तेज बारिश का अनुमान पहले ही जारी किया था। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान दिल्ली में गरज और बिजली की चमक के साथ-साथ तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है।गलत साबित हो रहा मौसम का पूर्वानुमान दिल्ली-एनसीआर में मानसून को दस्तक दिए हुए 20 दिन से अधिक हो चुके हैं, लेकिन झमाझम बारिश को लेकर बेरुखी जारी है। तकरीबन रोजाना बादल तो छाते हैं, लेकिन दिल्ली-एनसीआर के लोग बारिश से महरूम रह जाते हैं। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान भी तकरीबन हर दूसरे दिन गलत साबित हो रहा है। इसको लेकर कई टीका टिप्पणी भी हो चुकी है। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने बुधवार से लेकर अगले तीन दिनों तक राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में ठीक ठाक वर्षा होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। मानसून की अक्षीय रेखा के दिल्ली के पास से गुजरने की संभावना के मद्देनजर कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है।बुधवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 एवं 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है। वहीं 24 जुलाई से एक बार फिर गर्मी बढ़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है। देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही झमाझम बरसात के बीच दिल्ली में लोगों को फिर से गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा रहा है। शुष्क मौसम और तेज धूप ने लोगों को मंगलवार को बेहाल सा कर दिया। स्थिति यह रही कि तापमान भले ही 38 डिग्री के आसपास था लेकिन पसीना 56 डिग्री वाली गर्मी की तरह निकला। थोड़ी देर पैदल चलने के बाद ही लोग पसीने से सराबोर हुए जा रहे थे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments