सीएम फ्लाइंग और हिसार आयुर्वेदिक विभाग की रेड, घर में बना रखी थी शक्तिवर्धक दवाइयों की फैक्ट्री
फतेहाबाद NOI :- प्रदेशभर में सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई इन दिनों लगातार चल रही है। ताजा मामला फतेहाबाद शहर का है जहां पर सीएम फ्लाइंग और हिसार आयुर्वेदिक विभाग की टीम ने स्थानीय गुरुनानक पुरा मोहल्ले में स्थित एक मकान पर छापेमारी कर शक्तिवर्धक आयुर्वेदिक दवाइयों का जखीरा पकड़ा है। आरोप है कि इस मकान में आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। फैक्ट्री का संचालक सुखविंदर उर्फ माइकल निवासी हुडा सैक्टर बताया गया है। सीएम फ्लाइंग की ओर से इंस्पेक्टर रिछपाल सिंह एवं हिसार आयुर्वेदिक अधिकारी धर्मपाल पूनियां की अगुवाई में विशेष टीम ने इस छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है। समाचार लिखे जाने तक टीम की जांच जारी थी।यौन पावर और कामोत्तेजना बढ़ाने वाली दवाइयों के पैकेट मिले, कइयों के लेबल भी गुजरात साइड के सीएम फ्लाइंग और हिसार आयुर्वेदिक विभाग टीम की संयुक्त छापेमारी में गुरुनानक पुरा मोहल्ला के गुरुद्वारे वाली गली के इस मकान से टीम को यौन पावर एवं कामोत्तेजना बढ़ाने वाली दवाइयों के पैकेट मिले हैं। इसके अलावा अन्य आयुर्वेदिक दवाइयां भी यहां पर टीम को बरामद हुई हैं। टीम की जांच के दौरान सामने आया है कि यहां पर ना केवल आयुर्वेदिक दवाइयां बनाई जाती हैं बल्कि बाहर से आने वाले कैप्सूल और गोलियों आदि की पैकिंग का काम भी किया जाता है। छापेमार टीमों को यहां पर कई दवाइयों के लेबल भी मिले हैं जिनपर गुजरात साइड के पते लिखे हुए हैं। इसके अलावा सांडे के तेल, रोगन जोश आदि सरीखी कई लिक्विड दवाइयों की बोतलें भी टीम को मिली हैं।फैक्ट्री मालिक बोला, लाइसैंस है, लेकिन मांगने पर नहीं दिखा सका सीएम फ्लाइंग टीम और हिसार आयुर्वेदिक टीम द्वारा यहां पर जब छापेमारी की गई तो फैक्ट्री मालिक ने टीम में शामिल अधिकारियों को बताया कि उसके पास इस फैक्ट्री का लाइसैंस है। लेकिन जब टीम ने उससे लाइसैंस दिखाने को कहा तो वो इधर-उधर के बहाने बनाने लगा और लाइसेंस दिखा नहीं सका। हिसार जिला आयुर्वेदिक अधिकारी धर्मपाल पूनियां ने बताया कि इस के पास पहले लाइसैंस था, लेकिन कोरोना के दौरान लाइसैंस एक्सपायर हो गया तो इसने अभी तक रिन्यू नहीं करवाया था। इस बीच टीम को यहां पर अवैध दवाइयों के निर्माण की गुप्त सूचना मिली तो टीम ने छापेमारी कर जांच शुरू कर दी है। इस टीम में हिसार आयुवैर्दिक अधिकारी धर्मपाल पूनियां, डा. दिनेश फतेहाबाद, डा. विमल हिसार, डा. विक्रम हिसार, सीएम फ्लाइंग से इंस्पेक्टर रिछपाल, सब इंस्पेक्टर इंदर सिंह, सब इंस्पेक्टर सुरेश, झंडाराम, दिनेश फौजी, शामिल थे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments