पटना NOI :-  से जुड़े मामले में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की ईडी के समक्ष पेशी के विरोध में कांग्रेस (Congress) देशभर में प्रदर्शन कर रही है। बिहार में भी विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। बारिश में भीगते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटना में विरोध मार्च निकाला और प्रदर्शन किया। कारगिल चौक से ईडी कार्यालय तक मार्च निकालकर इस कार्रवाई का विरोध किया। ईडी कार्यालय के गेट पर सुर‍क्षाकर्मियों से प्रदर्शनकारियों की नोकझोंक भी हुई। प्रदर्शन में प्रदेश अध्‍यक्ष डा. मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, बिहार प्रभारी भक्‍तचरण दास समेत कई नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे। इन लोगों ने केंद्र सरकार पर जानबूझकर गांधी परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया गया। कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार जनता की आवाज को दबाना चाहती है।ईडी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कारगिल चौक से मार्च निकालकर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता ईडी कार्यालय पहुंचे। वहां सरकार के विरोध में नारेबाजी की। सत्‍याग्रह मार्च के दौरान ईडी कार्यालय पर पुलिस को मशक्‍कत करनी पड़ी। प्रदर्शनकारियों ने गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रवक्‍ता राजेश राठौर ने कहा कि विरोधियों को दबाने का प्रयास केंद्र सरकार कर रही है। पहले राहुल गांधी और अब सोनिया गांधी को ईडी ने बुलाया है। बीमार हालात में भी उन्‍हें परेशान किया जा रहा है। जिस महिला ने तीन-तीन बार देश की प्रधानमंत्री का पद ठुकरा दिया, उन्‍हें केंद्र सरकार के इशारे पर परेशान किया जा रहा है। इसका हमलोग कड़ा विरोध कर रहे हैं।राहुल गांधी से पांच दिनों तक हुई थी पूछताछ बता दें कि सोनिया गांधी को आठ जून को ईडी के समक्ष पेश होने का नोटिस दिया गया था। इस दौरान वे कोरोना संक्रमित हो गईं। तब 23 जून को पेश होने को कहा गया। इस मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पांच दिनों तक ईडी की टीम ने पूछताछ की थी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement