NOI :- पंजाब से सटे जिला कांगड़ा के डमटाल क्षेत्र में अलग तरह का मामला सामने आया। यहां तौकी पंचायत युवतियां फिल्मी स्टाइल में नाका लगाकर लोगों से जबरन पैसों की उगाही कर रही थी। यहां पर इस तरह की घटना होने का जब कुछ लोगों को पता चला तो उन्होंने युवतियों की वीडियो भी बना ली और जब युवतियां वीडियो बनाने वाले से दुर्व्यवहार करने लगी तो इस बारे में डमटाल पुलिस को सूचत किया गया। लेकिन युवतियां वहां से फरार हो गईं। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक वहां से युवतियां जा चुकी थी। ऐसे में बनाई गई वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया।युवतियों के बारे में सूचना पंचायत प्रधान व पुलिस को दी गई। पीएनबी एटीएम चक नंगलिया के पास यही युवतियां फिर से नाका लगाकर लोगों से जबरदस्ती पैसे एंठने का काम कर रही थी। जिसकी सूचना लोगों ने पंचायत शेखुपुर के उपप्रधान को दी। प्रधान ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर आकर युवतियों को पकड़ लिया। यह अपनी तरह का अलग मामला है, जिसमें सात युवतियां लोगों से पैसा एंठने का काम कर रही थी।डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने युवतियों के खिलाफ डमटाल थाने में मामला दर्ज कर लिया और छानबीन की जा रही है। पुलिस ने पंजाब सीमा के चक नंगलियां से युवतियों को पकड़ा है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement