NOI :-  इटावा सफारी पार्क के लायन सफारी ब्रीडिंग सेंटर में बीमारी के बाद शेर मनन की 13 जून को मौत हो गई। मनन से शेरनी जेसिका के आठ बच्चे पैदा हुए थे जो सफारी पार्क की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मनन की मौत के बाद कान्हा व सुल्तान को इसकी जिम्मेदारी कुनबा बढ़ाने के लिए दी गई है। कान्हा की शेरनी जेसिका से मीटिंग 27 मई को हो चुकी है। इसका पहला सैंपल लिया गया है। दूसरा सैंपल 70 दिन बाद लिया जाएगा। इसके बाद शेरनी के गर्भवती होने की पुष्टि होगी। जेसिका इस समय 14 साल की है।गौरी और सुल्तान का जोड़ा : एक अन्य जोड़ा गौरी और सुल्तान का बनाया गया है। जिसकी मीटिंग करने के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरी व सुल्तान की उम्र पांच-पांच वर्ष की है। गौरी गुजरात से वर्ष 2019 में लाई गई थी। सुल्तान से मीटिंग के लिए इसे एनीमल हाउस में आसपास रखा गया है। अभी मीटिंग नहीं हुई है। मनन से शेरनी जेसिका को पैदा हुए आठ बच्चों में से पांच वयस्क हो गए हैं। तीन छोटे हैं। आठों इटावा सफारी पार्क में हैं। जेसिका के बच्चों में सिंबा, सुल्तान, भरत, रूपा, सोना, नीरजा, गार्गी और केसरी हैं।एक माह पहले साथ रखे जाते हैं जोड़े : शेर-शेरनियों की मीटिंग से पहले उन्हें उनका व्यवहार समझने के लिए एनीमल हाउस में एक माह पहले साथ में रखा जाता है। अगल-बगल के कमरों में दोनों साथ रहते हैं और उसके बाद दिन में खुले बाड़े में उन्हें छोड़ा जाता है। वे दोनों साथ रहते हैं उसके बाद मीटिंग के लिए उन्हें तैयार किया जाता है। -इटावा सफारी पार्क में शेरों का कुनबा बढ़ाने के प्रयास हो रहे हैं। इसलिए कान्हा और जेसिका, गौरी व सुल्तान के बीच मीटिंग कराई जा रही है। जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। -डा. रोबिन सिंह, इटावा सफारी पार्क

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement