इटावा NOI :-  बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के अंतिम टोल प्लाजा पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी बनेगी। जनपद में 16 किलोमीटर के दायरे में दो पुलिस चौकी बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा में बहुत जल्द पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी)भी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दौड़ते नजर आएंगे, इसके लिए पिछले सप्ताह निरीक्षण भी किया था। चित्रकूट से चलकर इटावा जनपद के ताखा में कुदरैल के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या (चैनेज नंबर) 133 पर जुडऩे वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर वाहन फर्राटा भरने लगे हैं। एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इसलिए शासन अब यात्रियों की सुरक्षा के प्रति गंभीर हो गया है।पिछले दिनों निरीक्षण करने पहुंचे अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी बनाने के लिए जगह चिह्नित करने के लिए जिलाधिकारी अवनीश राय, एसएसपी जयप्रकाश सिंह को निर्देश दिए थे। जिला प्रशासन ने जो जगह चिह्नित की है वह यात्रियों और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बहुत हितकारी होगी। एसडीएम ताखा कौशल कुमार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 288 और 280 पर पुलिस चौकी बनाने के लिए जगह चिह्नित कर प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। किलोमीटर संख्या 288 पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के अंतिम छोर का टोल प्लाजा है। आए दिन यात्रियों और प्लाजा कर्मचारियों में झगड़ा देखने को मिलता रहता है। ऐसे में इस स्थान पर बनने वाली पुलिस चौकी काफी महत्वपूर्ण रहेगी।दूसरा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दो टोल प्लाजा ही प्रमुख हैं जिनमें एक चित्रकूट से प्रवेश करने वाला और दूसरा ताखा के परशुरामपुर गांव के सामने चित्रकूट को जाने वाला टोल प्लाजा है। माइल स्टोन 288 पर बने इस प्रमुख टोल प्लाजा पर काफी संख्या में कर्मचारी रहेंगे। पुलिस चौकी बनने के बाद कर्मचारी भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे। इस टोल प्लाजा से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जुडऩे वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की दूरी आठ किलोमीटर और बचती है जिसे इस पुलिस चौकी के कर्मचारी आसानी से कवर करते रहेंगे। दूसरी पुलिस चौकी बनाने के लिए किलोमीटर संख्या 280 पर जगह को चिह्नित किया गया है।इस जगह पर ही भरथना-विधूना मार्ग जुड़ता है और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से चलकर चित्रकूट को जाने वाले इस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का पहला कट चढऩे उतरने के लिए इसी जगह बना हुआ है। किलोमीटर संख्या 280 पर बनने वाला कट काफी बड़ा है, इसे जंक्शन के रूप में बनाया गया है। इसलिए इस स्थान पर बनने वाली पुलिस चौकी भी काफी महत्वपूर्ण होगी। उपजिलाधिकारी ताखा कौशल कुमार ने बताया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर इटावा जनपद में दो पुलिस चौकी बनाने के लिए जगह को चिह्नित कर प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही पुलिस चौकी का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। दोनों स्थानों पर पुलिस चौकी बनाने के लिए अतिरिक्त जगह भी नहीं खरीदनी पड़ेगी। किलोमीटर संख्या 288 और 280 पर पहले से ही यूपीडा के पास काफी जगह सुरक्षित पड़ी हुई है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए उपलब्ध रहेगी पुलिस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 112 नंबर पर काल करते ही यात्रियों की सुरक्षा में पुलिस उपलब्ध होगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कितने पीआरवी की जरूरत पड़ेगी, इसके लिए पिछले सप्ताह ही एसपी-112 लखनऊ ने ताखा पहुंचकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया है। एसडीएम ताखा कौशल कुमार ने बताया कितने पुलिस कर्मियों और वाहनों की तैनाती होगी, इसके लिए एसपी-112 ने निरीक्षण कर लिया है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement