Commonwealth games 2022: जैस्मीन लैंबोरिया ने कहा- पहले कामनवेल्थ में गोल्डन पंच लगाना है लक्ष्य
भिवानी NOI :- ओलिंपिक के बाद कामनवेल्थ गेम्स खेलों की दुनिया में सबसे बड़ा खेल आयोजन है। बर्मिंंघम कामनवेल्थ मेरा पहला कामनवेल्थ है। 28 जुलाई से शुरू हो रहे इस खेल आयोजन में भाग लेने वाली भिवानी की 60 किलो भार वर्ग में मुक्केबाज जैसमिन लंबोरिया ने दैनिक जागरण के सुरेश मेहरा से बातचीत में आयरलैंड में चल रही अपनी तैयारियों और लक्ष्य को साझा किया। यह मुक्केबाज हौसले से सराबोर नजर आई।सवाल : कामनवेल्थ को लेकर कैसी तैयारी चल रही है। जवाब : मैं फिलहाल आयरलैंड के बेलापास्ट में तैयारी कर रही हूं। प्रतिदिन चार से पांच घंटे अभ्यास कर रही हूं। मेरे मुख्य कोच भास्करचंद भट्ट, महावीर सिंह, संध्या और प्रणामिका बोरो के सानिध्य में बारीकियां सीख रही हूं। सवाल : यह आपका पहला कामनवेल्थ है। इसे कैसे देखती हैं।जवाब : मैं अपने पहले कामनवेल्थ को लेकर उत्साहित हूं। मेरे खेल प्रशिक्षकों का लगातार हौसला बढ़ाना और नवीनतम तकनीक से अपडेट करना मुझ में जीत का जज्बा भरने वाला है। मैं अपने पहले कामनवेल्थ को गोल्डन पंच लगाकर इसे यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी। सवाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से बात की है आपसे बात हुई। जवाब : मेरी तो बात नहीं हो पाई पर प्रधानमंत्री जी की खिलाड़ियों से बातचीत ने हम सभी में नई ऊर्जा भर दी है। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों में जो हौसला भरा है वह देश के लिए पदक दिलाएगा। मैं प्रधानमंत्री की खिलाड़ियों से बातचीत से खुश हूं और अपनी बेस्ट परफोरमेंस दूंगी।सवाल : इस कामनवेल्थ में किसे प्रतिद्वंद्वी मानती हैं। जवाब : वैसे तो कभी किसी को कमजोर नहीं आंका जा सकता फिर भी मैं आयरलैंड की एमीब्रोड हस्ट को प्रतिद्वंद्वी मानती हूं। वह दो बार की विश्व विजेता हैं। यूरोप चैंपियन भी हैं। मेरा उनसे मुकाबला होता है तो टक्कर बेस्ट रहेगी। मैं अपना हर मुकाबला जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दूंंगी। सवाल : पिछले दिनों हुई विश्व चैंपियनशिप में आप जीत कर भी हार गई थीं, इस बार पदक को लेकर कितनी उम्मीद है।जवाब : तुर्की में हुई विश्व चैंपियनशिप में मैं यूएसए की मुक्केबाज से दो राउंड जीतने के बाद हार गई थी। इसकी भरपाई कामनवेल्थ में जरूर करने का प्रयास होगा। मुझे पूरा विश्वास है मैं अपना बेस्ट दूंगी और खेल प्रेमियों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी। सवाल : जीतने के लिए खुद में किस प्रकार सुधार ला रही हैं। जवाब : मैं अपने खेल प्रशिक्षकों से स्टैमिना बढ़ाने के साथ मुक्केबाजी की बारीकियां सीख रहूं। ओलिंपिक विजेताओं के साथ इस कामनवेल्थ में भाग ले रहे मुक्केबाजों की भी वीडियो देख कर तैयारी कर रही हूं। बहुत कुछ नया सीखने को मिला है। नई तकनीक और नई बाक्सिंग की बारीकियों का सीखना खेल प्रेमियों की उम्मीदों पर खरा उतरने में अहम होगा। मुझे भरोसा है आयरलैंड की धरती से खेल प्रेमियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पदक के रूप में खुशी की खबर लेकर आऊं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments