मेरठ में चल रहीं अवैध फैक्ट्रियां, घुंए और विषैले पानी से ग्रामीण परेशान, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का दफ्तर घेरा
मेरठ, NOI : गंगानगर के लोगों ने मंगलवार को पल्लवपुरम स्थित क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दफ्तर का घेराव कर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि मवाना रोड पर मानकों को ताक पर रखकर अवैध कारखाने संचालित हैं। इसकी शिकायत कई बार बोर्ड में की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शन करने वालों ने क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने एक टीम को मौके पर भेजकर जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए।
एनएएस कालेज के छात्र नेता तरूण मलिक के नेतृत्व में मवाना रोड निवासी अनेक लोगों ने पल्लवपुरम के क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दफ्तर का घेराव किया। इस दौरान छात्र नेता कहा कि मवाना रोड पर बना-मसूरी के बीच में चार से अधिक कारखाने मानकों के विरुद्ध संचालित हैं। इनसे निकलने वाले काले धुंए से ग्रामीणों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। कैमिलक युक्त विषैला पानी जमीन में उतारा जा रहा है, जिस वजह से आसपास के गांव में हैंडपंप के पानी में भी बदबू है। वायु प्रदूषण की वजह से सड़क और गांवों में चलना तो दूर घरों में भी रहना भी दूभर हो रहा है। वायु और जल प्रदूषण से सभी को बीमारी होने का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कार्रवाई की मांग को क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद क्षेत्रीय प्रदूष्ण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डा. योगेंद्र कुमार ने कहा कि एई और जेई की एक टीम मौके पर भेजकर जांच कराई जा रही है। कमी पाई जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments