Bus Accident In Barabanki: यूपी के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, आठ लोगों की मौके पर ही मौत; 18 घायल
बाराबंकी, NOI :- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह किनारे खड़ी एक बस में तेज रफ्तार दूसरी बस ने पीछे से टक्कर मार दी। यह दोनों बस बिहार से दिल्ली जा रही थीं। हादसा इतना भीषण था कि एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 18 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। जहां 11 लोगों की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बने एक अनधिकृत ढाबे पर रुकी थी। यहां यात्री नाश्ता कर रहे थे। हालांकि यात्री बस में ही बैठे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी डबल डेकर बस ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी और बस को चीरती हुई निकल गई, बस का बांये साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा इतना भीषण था कि आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग पीछे से आने वाली बस के बताए जा रहे हैं। मौके पर डीएम डा. आदर्श सिंह, एसपी अनुराग वत्स, एएसपी मनोज पांडेय ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। क्रेन की मदद से बसों को हटाया गया और यातायात शुरू किया गया।
मृतकों की संख्या
शिवधारी सहाय पुत्र मदन सहाय, उम्र 42 वर्ष, राम ढोलक, मधुबनी, बिहार
ओम प्रकाश राय पुत्र ओसिंदर राय, उम्र 33 वर्ष, ग्राम व पोस्ट लदोरा, थाना कल्यानपुर, समस्तीपुर
सिद्ध नारायण झा पुत्र राधाकांत झा, उम्र 75 वर्ष, ग्राम कालापट्टी, थाना पुलपरास, मधुबनी, बिहार
कमलेश कुमार पुत्र रामजी राय, उम्र 23 वर्ष, ग्राम भीमा मकलेश्वर, वार्ड-18 थाना पुपरी, सीतामढ़ी, बिहार।
सुबो पुत्र विंधेश्वर, उम्र 22 वर्ष, ग्राम बिरौली, चौक गाढ़ा, सीतामढ़ी, बिहार।
रामदीन पुत्र विंधेश्वर, उम्र 17, पता उपर्युक्त
सपना पति श्यामदास उम्र 32 वर्ष, पुपरी, सीतामढ़ी, बिहार।
आदित्य पुत्र श्यामदास -12 वर्ष पुपरी, सीतामढ़ी, बिहार।
18 घायलों के नाम : सभी घायल बिहार प्रांत के रहने वाले हैं। जिनमें मधुबनी जिले के ग्राम खुरौना निवासी इकसारूल 25 पुत्र अनवर, जिला सीतामढ़ी के थाना सुरसंडा के ग्राम मोधकी निवासी विशाल पुत्र राजगिरी पटेल 11, इसी जिले के हलीम टोला थाना के ग्राम बालमोहन निवासी अंगूरी खातून पत्नी राईन अहमद 22, थाना पोपड़ी के ग्राम पुंडी बिंदौर के सिलेंद्र कुमार पुत्र श्री चंद्र 15, गांव हरिहरपुर के प्रशांत कुमार पुत्र संजीत मुखिया 7, ज्योति कुमारी पुत्री इंदल मुखिया 12, संजू कुमारी पुत्री संजीत 9, ग्राम परसौनी के मदन मुखिया पुत्र देवेंद्र मुखिया 31, मोतिहारी जिले के थाना मोहारी ग्राम कटहा निवासी अर्जुन पासवान पुत्र सुखलाल 40, जिला मुजफ्फरपुर के थाना कटरा ग्राम जजुवारा की सरिता देवी पत्नी सुधीर राम, मधुबनी जिला के थाना खुरोना ग्राम पोतौनी के इरशाद पुत्र इसरार, माधव पुरी पश्चिम बिहार के ग्राम गंजर धोनी में रहने वाले सुभाष यादव पुत्र जटाधारी, मोतिहारी जिले के थाना मोहारी ग्राम कटहा निवासी अर्जुन पासवान पुत्र सुखलाल 40, जिला जिला मुजफ्फरपुर के थाना कटरा ग्राम जजुवारा की सरिता देवी पत्नी सुधीर राम, मधुबनी जिला के थाना खुरोना ग्राम पोतौनी के इरशाद पुत्र इसरार, माधव पुरी पश्चिम बिहार के ग्राम गंजर धोनी में रहने वाले सुभाष यादव पुत्र जटाधारी, अनोज 23, अनमोल 30 इनके साथ कोई नहीं था इसलिए पता नहीं लिखा है। जिला मधुबनी के खुरौना के सद्दाम पुत्र तैय्यब 18, सीतामढ़ी के जनकपुर रोड पिपरी के श्याम पुत्र श्रीचन्द्र 35, शुभम पुत्र श्रीचंद्र 20 घायल हुए हैं। इनमें से 11 लोगों को सीएचसी हैदरगढ़ से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी ने जताया गहरा शोकः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी के लोनीकटरा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम ने हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments