आमस  :- स्थानीय थाना क्षेत्र के जीटी रोड हमज़ापुर इमामगंज मोड़ के समीप सोमवार की रात्रि मछली लोड पिकअप वाहन और एक ट्रक में टक्कर हो गई।इस घटना में पिकअप पर लोड ढेर सारी मछलियां जीटी रोड पर गिर गईं। दो वाहनों के बीच हुई इस टक्कर के बाद जब मछलियां रोड पर गिरी तो देखते-देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई और फिर मछली लूट की होड़ मच गई।

महज़ आधे घंटे में लूट ली गई सारी मछलियाँ

आधे घंटे के भीतर ही सारी मछलियों को जीटी रोड से गुजर रहे वाहनों के ट्रक चालक खलासी और कुछ ग्रामीणों ने मिलकर लूट लिया। आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दिया पुलिस को पहुंचने से पूर्व सारी मछलियां लूट ली गई।

कोलकाता से बनारस जा रही थी पिकअप

बताया जाता है कि पिकअप वाहन पर लोड मछली कोलकाता से बनारस जा रही थी। इसी बीच इमामगंज मोड़ के पास तेज रफ्तार में चल रहे एक ट्रक कंटेनर ने मछली लोड पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे पिकअप वाहन असंतुलित हो गया और उस पर लोड ढेर सारी मछलियां जीटी रोड पर ही गिर गई।

हादसे में पिकअप चालक ज़ख़्मी, चल रहा इलाज

इस हादसे में पिकअप वाहन के चालक महेंद्र कुमार मामूली रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमस में किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाया और यातायात शुरू कराया।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement