हाजीपुर NOI :-  नंदी (बछड़ा) लेकर हिंदू साधु की वेश-भूषा में मंदिर में ठहरे आधा दर्जन लोगों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा। पता चला कि ये सभी यूपी के मुसलमान हैं जो हिंदू साधु संत के वेश में नंदी के साथ आकर पैसे वसूलते हैं।  इसके बाद उनसभी की पिटाई कर दी गई। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उनसभी को रिहा कर दिया। घर जाने को कहा। घटना रविवार का बताया जा रहा है। 

मंदिर में भजन भी करते थे, लेकिन नहीं खाते थे प्रसाद

घटना के संबंध में बताया गया है कि नगर थाना क्षेत्र के क्लब घाट के निकट मंदिर के पुजारी ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बताया कि साधु की वेशभूषा में कुछ लोग आकर मंदिर में ठहरे हुए है। सभी मंदिर में ठहरते है तथा भजन भी करते हैं। लेकिन प्रसाद ग्रहण नहीं करते हैं। सभी के पास एक-एक नंदी है। पूछताछ में पता चला है कि वे सभी यूपी के मुसलमान हैं। इस सूचना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मंदिर में पहुंच गए तथा सभी को पकड़ लिया। सावन के महीने में मुसलमान होकर भी हिंदू साधु का वेश धरने का कारण पूछा। उनकी संदिग्‍ध हरकत देखकर पिटाई कर दी। इसकी सूचना पुलिस को दी। वैशाली पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाने पहुंची।

नंदी के साथ भीख मांगने की है इनकी परंपरा  

मामले की गंभीरता को देखते हुए वैशाली पुलिस ने इस मामले में यूपी पुलिस से संपर्क की। यूपी पुलिस से जानकारी मिली की यूपी में एक जिला है बहराइच। वहां 50 से अधिक मुसलमानों का ऐसा गांव है जहां वर्षों से मुसलमान अलग-अलग नस्ल का नंदी पालते हैं। ये साधु-संत का वेश धारण कर पूरे भारत में पैदल घूम-धूम कर भीख मांगते रहते है। यूपी पुलिस ने यह भी बताया कि हिंदू विकलांग बछड़े को रखना शुभ नहीं मानते। वे लोग अपने बछड़े इन लोगों को दे जाते हैं। इनके सहारे ही ये लोग जीवन-यापन करते हैं। यूपी पुलिस से बातचीत और पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी  को छोड़ दिया। उन्‍हें घर जाने का निर्देश दिया।  

नगर थानाध्‍यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआइआर की जा रही है। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement