उदयपुर NOI :- राजस्थान के करौली जिले में एक महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया। सात महीने में हुई प्री-मैच्योर डिलीवरी और कमजोर बच्चों को बचाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन किसी को नहीं बचाया जा सका। करौली के जिला अस्पताल से रेफर प्री-मैच्योर बच्चों में से चार ने रास्ते में तथा एक जयपुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया। सभी बच्चे तीन सौ से 660 ग्राम वजन के थे।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को करौली जिले के मासलपुर क्षेत्र के पिपरानी गांव के पच्चीस वर्षीया रेशमा पत्नी अश्क अली को उसके परिजन एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उसने पांच बच्चों को जन्म दिया। जिनमें दो लड़के और तीन लड़कियां थीं। सात महीने की प्री-मैच्योर डिलीवरी और बेहद ही कमजोर बच्चे होने से उन्हें करौली के जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जिस पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए।

सात महीने में जन्मे बेहद कमजोर शिशु

करौली जिला अस्पताल के एनआईसीयू इकाई प्रभारी डॉ. महेंद्र मीणा ने बच्चों को इन्क्यूवेटर में रखा लेकिन कम वजन के बच्चों के लिए पूरी सुविधाएं नहीं होने पर उन्हें एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के जरिए जयपुर के जेके लॉन हॉस्पिटल भेजा गया। इनमें से चार नवजात (दो लड़के और दो लड़कियां) की बीच रास्ते में मौत हो गई, जबकि एक ने जेके लॉन अस्पताल में दम तोड़ दिया। बच्चों का वजन 300 से 660 ग्राम था।

शादी के सात साल बाद हुए बच्चे, किन्तु नहीं बचाए जा सके

बताया गया कि अश्क अली केरल में मार्बल फिटिंग का काम करता है। उसकी शादी के सात साल हो चुके थे और उसके बच्चे नहीं हो रहे थे। जिसके चलते उसने दर्जनों चिकित्सकों से अपना और अपनी पत्नी का उपचार कराया। सात साल बाद एक साथ पांच बच्चे हुए लेकिन प्री-मैच्योर डिलीवरी के चलते किसी को नहीं बचाया जा सका। हालांकि डिलीवरी के बाद मां रेशमा पूरी तरह स्वस्थ है।

स्त्री रोग विशेषज्ञा ने कहा

इस मामले में स्त्री रोग विशेषज्ञा डॉ. कैलाश शर्मा का कहना है कि लंबे समय तक बच्चे नहीं होने के बाद उपचार लेने वाली महिला को एक साथ जुड़वा या अधिक बच्चों के जन्म के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन एक साथ पांच बच्चों के जन्म का मामला बिरला ही है। हालांकि अफसोस है कि उन बच्चों को नहीं बचाया जा सका। ऐसी डिलीवरी उसी स्थान पर करानी चाहिए, जहां सारी चिकित्सा व्यवस्था हो।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement