Gorakhpur में पट्टीदारों पर गोली चलाने के आरोप में एसएसबी जवान समेत दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपित समेत सात फरार
गोरखपुर, NOI :-गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र में पट्टीदारों पर गोली चलाने के आरोप में पुलिस आरोपित एसएसबी जवान भगवानदास उर्फ मुन्ना यादव सहित दो को गिरफ्तार किया है। खजनी पुलिस घटना के मुख्य आरोपित ग्राम मऊधरमंगल निवासी दीवान प्रमोद यादव सहित सात आरोपितों की तलाश में जुटी है।
यह है मामला
मऊधरमंगल में रविवार सुबह मकान के छज्जे का विरोध करने पर लखनऊ में तैनात दीवान प्रमोद यादव, उनके भाई मुन्ना यादव व परिवार के अन्य सदस्यों ने पट्टीदार सुरेमन यादव, रामधारी यादव व उनके लोगों पर हमला कर दिया था। इस दौरान प्रमोद यादव ने ताबड़तोड़ कई गोलियां चला दी थीं। इससे सुरेमन यादव, रामधारी यादव व भोलू यादव घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल शख्स का लखनऊ में चल रहा इलाज
गोली लगने से सुरेमन की स्थिति गंभीर है। उनका लखनऊ में इलाज चल रहा है। घायल भोलू की माता उषा देवी के तहरीर पर पुलिस ने 9 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। खजनी पुलिस ने रविवार रात प्रमोद के भाई एसएसबी जवान भगवान दास उर्फ मुन्ना यादव को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया।
शेष आरोपितों की चल रही तलाश
पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी। सोमवार की रात पुलिस ने घटना में शामिल एक अन्य आरोपित लक्ष्मण यादव को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष आरोपितों की तलाश जारी है। वह भी जल्द गिरफ्तार होंगे।
दूर संचार के जेटीओ को असलहा दिखाकर बदमाशों ने लूटा
उधर, खजनी थाना क्षेत्र के गुलउर के पास दूरसंचार विभाग के जेटीओ उपेन्द्र यादव को सोमवार की शाम सात बजे असलहा दिखाकर बदमाशों ने उनका बैग व पर्स लूट लिया। उन्होंने थाने में तहरीर देकर बताया कि शाम को वह ड्युटी करके बांसगांव से खजनी अपने आवास जा रहे थे। गुलउर के पास बदमाशों ने असलहा दिखाकर उनकी बाइक को रोक लिया और उनका बैग व पर्स लूट लिया। उन्होंने बताया कि पर्स में सात सौ रुपये व बैग में कुछ दस्तावेज थे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments