Missing Woman: आंध्र प्रदेश की समुद्री तट पर सेल्फी ले रही महिला लापता, तलाश जारी
विशाखापत्तनम, NOI :- आंध्र प्रदेश में समुद्री तट पर सेल्फी ले रही महिला लापता हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बंगाल की खाड़ी में तट रक्षकों (Indian Coast Guard) ने मंगलवार को रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। दरअसल महिला राम कृष्ण बीच (Rama Krishna beach) पर आखिरी बार देखी गई थी।
दो जहाजों और एक हेलीकाप्टर के साथ तलाश जारी
रेस्क्यू आपरेशन दो जहाजों और एक चेतक हेलीकाप्टर के जरिए किया गया। संदेह जताया गया है कि 21 वर्षीय विवाहित महिला विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) की बीच पर डूब गई है। मामले की छानबीन कर रहे इंस्पेक्टर रामाराव (Ramarao) ने बताया कि श्रीनिवास (Srinivas) नामक शख्स ने दावा किया है कि उनकी पत्नी समुद्री तट से गायब हो गईं जिसके तुरंत बाद रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। साथ ही तटरक्षकों से सहायता मांगी गई।
सर्च आपरेशन में मांगा सहयोग
तटरक्षक डीएसपी त्रिनाथ राव ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने उनसे लापता महिला की तलाशी में सहयोग मांगा है। उन्होंने आगे कहा, 'हमारे क्रू मेंबर्स सर्च आपरेशन में जुटे हैं। इसके लिए हमने एक स्पीड बोट, दो जहाज और एक चेतक हेलीकाप्टर भेजा है।' लापता महिला की पहचान प्रिया के तौर पर की गई है जो NAD कोठा की रहने वाली हैं। इससे पहले भारतीय तटरक्षक ने सर्च और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments