Punjab Covid Update: पठानकोट में लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, 19 नए कोविड पाजिटिव केस मिले
जिले में अब तक 517 मरीजों की गई जान
राहत की बात है कि सेहत विभाग ने बुधवार को सात संक्रमितों के स्वस्थ हो गए हैं। जिले में अब तक 517 लोगों की कोविड महामारी से जान जा चुकी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देख अस्पताल प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने व बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है।
लोगों से अपील, बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं
सिविल सर्जन डा. रुबिंदर कौर का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मास्क का प्रयोग कर व सामाजिक दूरी को अपना कर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। वहीं, लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। सेहत विभाग की ओर से लगाए जा रहे वैक्सीनेशन कैंप में बूस्टर डोज निशुल्क लगाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक की आयु के सभी लोगों को बूस्टर डोज जरूर लगवानी चाहिए। हालांकि, अस्पताल में प्रशासन की ओर से हर रोज अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए आने वाले लोगों से कोविड नियमों का पालन कराने संबंधी कोई गंभीरता नहीं बरती जा रही। ज्यादातर मरीजों को बिना मास्क अस्पताल आना और सामाजिक दूरी का ध्यान भी नहीं रखना जारी है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments