पठानकोट NOI :-  पंजाब के साथ-साथ पठानकोट जिले में भी कोरोना का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा है। मंगलवार को एक चार साल के बच्चे और निगम के हेल्थ अफसर समेत 15 लोगों के कोविड पाजिटिव होने के बाद बुधवार को 19 और लोग संक्रमित मिले हैं। पिछले चार दिनों में पठानकोट में कोविड के 56 नए केस सामने आ चुके हैं। सेहत विभाग ने बताया कि बुधवार को 19 और लोगों के कोविड पाजिटिव होने के बाद अब जिले में सक्रिय मामलों  की संख्या बढ़कर 78 हो गई है।

जिले में अब तक 517 मरीजों की गई जान

राहत की बात है कि सेहत विभाग ने बुधवार को सात संक्रमितों के स्वस्थ हो गए हैं। जिले में अब तक 517 लोगों की कोविड महामारी से जान जा चुकी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देख अस्पताल प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने व बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है।

लोगों से अपील, बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं

सिविल सर्जन डा. रुबिंदर कौर का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मास्क का प्रयोग कर व सामाजिक दूरी को अपना कर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। वहीं, लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। सेहत विभाग की ओर से लगाए जा रहे वैक्सीनेशन कैंप में बूस्टर डोज निशुल्क लगाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक की आयु के सभी लोगों को बूस्टर डोज जरूर लगवानी चाहिए। हालांकि, अस्पताल में प्रशासन की ओर से हर रोज अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए आने वाले लोगों से कोविड नियमों का पालन कराने संबंधी कोई गंभीरता नहीं बरती जा रही। ज्यादातर मरीजों को बिना मास्क अस्पताल आना और सामाजिक दूरी का ध्यान भी नहीं रखना जारी है।


0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement