Railway Recruitment Scam: लालू के करीबी भोला यादव गिरफ्तार, हृदयानंद को भी CBI ने पकड़ा
पटना में भी छापेमारी
खबर के मुताबिक भोला यादव के पटना और दरभंगा आवास पर सीबीआइ ने रेड की। बताया जाता है कि पटना में सीबीआइ ने भोला यादव के सीए के आवास पर बुधवार को छापेमारी की है। भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएडी रहे हैं।
दरभंगा आवास पर भी रेड
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी और बहादुरपुर के पूर्व विधायक भोला यादव के घर पर सीबीआइ की टीम ने बुधवार की सुबह छापेमारी की। बताया जाता है कि पूर्व विधायक के गंज स्थित आवास पर सीबीआइ की टीम सुबह कके छह बजे पहुंची। जहां कमरा बंद पाए जाने पर केयर टेकर से चाभी को लेकर पूछताछ की गई। केयर टेकर प्रशांत ने बताया कि पास के एक कार्यकर्ता के पास मकान की चाभी है। कुछ ही क्षण में कार्यकर्ता ललित यादव को बुलाया गया।
ललित ने मकान का चाभी उपलब्ध कराया। इसके बाद पांच सदस्यीय टीम ने बारी-बारी से सभी कमरों की तलाशी ली। लेकिन, वहां कुछ भी नहीं मिला। लगभग दो घंटे तक चली छापेमारी के बाद सीबीआइ के अधिकारी ने दो प्रति में एक कागजात को तैयार किया । जिसकी एक कापी भोला यादव के कार्यकर्ता को उपलब्ध कराने के बाद आठ बजे टीम वापस हो गई। अचानक और गुप्त रूप से की गई छापेमारी की भनक आस-पास के लोगों को भी नहीं मिली। लेकिन, टीम के जाने के बाद यह खबर आग की तरह फैल गई। बताया जाता है कि रेलवे भर्ती घोटाले को लेकर छापेमारी की गई है।
गौरतलब है कि सीबीआइ ने मई में लालू यादव के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी घंंटों पूछताछ की गई थी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments