Rajasthan Illegal Mining: संतों ने विजयदास की मौत के लिए दो मंत्रियों, एक अफसर और व्यवसायी को जिम्मेदार बताया
तीन संतों ने पुलिस में दी शिकायत
बरसाना में मान मंदिर के संत राधाकांत शास्त्री, संत सुनील दास और संत दीनदायाल दास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक अक्टूबर,2021 को दोनों पहाड़ियों के संरक्षण का आश्वासन दिया था। सीएम ने खनन बंद करने के लिए भी कहा था। लेकिन खान मंत्री और अतिरिक्त मुख्य सचिव ने नौ महीने तक सीएम का आदेश लागू नहीं होने दिया वहीं जाहिदा के पुत्र के नाम से दो खनन पट्टें हैं,लेकिन वह अवैध खनन भी करते रहे हैं। संतों ने कहा कि व्यवसायी सोनी के साथ कई नेताओं और अफसरों की बेनामी हिस्सेदारी है।
दीनदायाल दास ने कहा कि दो साल में दो नए क्रेशर लगाए गए हैं। पहाड़ियों को अवैध रूप से काटा गया है। नेताओं और अफसरों की शह पर खनन माफियाओं ने जमकर अवैध खनन किया है। उन्होंने कहा कि संत दोनों पहाड़ियों को बचाने के लिए पिछले 12 साल से संघर्ष कर रहे हैं। 555 दिन तक तो धरना दिया गया। लेकिन फिर भी खनन बंद नहीं हुआ तो संत विजयदास ने 20 जुलाई को आत्मदाह कर लिया। उपचार के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
पर्यटन विभाग सक्रिय हुआ
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह खनन कार्य बद कर क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने की तैयारी तेज कर दी है। पर्यटन विभाग के निदेशक वी.पी.सिंह ने अधिकारियों के साथ दौरा कर दोनों पहाड़ों एवं आसपास के स्थान को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की संभावनाओं को तलाशा। सिंह ने बुधवार को इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा की ।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments