हिसार NOI :- हिसार उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल से हिसार के नजदीक स्थित सातरोड स्टेशन से बांग्लादेश के बनापोल के लिए पहली पार्सल ट्रेन बुधवार रवाना हुई। उत्तर पश्चिम रेलवे वाणिज्य विभाग के सतत प्रयासों से ही निर्यातकों द्वारा ट्रकों के स्थान पर ट्रेन से माल भेजने का निर्णय हुआ। इस पार्सल ट्रेन में टेक्सटाइल यार्न (धागा) का लदान हुआ है जो मेसर्स गोयल फ्रेट प्राइवेट लिमिटेड, हिसार द्वारा निर्यात किया जा रहा है।
इस ट्रेन का किराया रेलवे बोर्ड के फ्रेट मार्केटिंग निदेशालय के निर्देशानुसार तय किया गया है। कुल 11252 यार्न के पेकेज के लदान से रेलवे को 27 लाख 10 रुपयों का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह पार्सल ट्रेन रोहतक, गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, प्रयागराज, गया, धनबाद,आसनसोल, बनगांव के रास्ते बनापोल (बांग्लादेश) जाएगी। इस ट्रेन से भविष्य में पार्सल ट्रेन चलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। निर्यातकों ने भी रेलवे से ही माल भेजने का आश्वासन दिया है।

अधिकारी के अनुसार

ट्रक से माल भेजने में समय और धन दोनों अधिक लगता था। रेलवे के कदम से उद्योग और रेलवे दोनों को लाभ होगा।

---अनिल रैना, वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर।

दिल्‍ली का सफर महज 90 मिनट में तय होगा

हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के विस्‍तार का कार्य तेजी से जारी है। इस‍के साथ ही हिसार एयरपोर्ट और दिल्‍ली के अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट की रेल कनेक्टिविटी होगी। इस रेलमार्ग का रूट जल्‍द तय होगा। इस रूट पर रैपिड ट्रेन चलेगी और दिल्‍ली का सफर महज 90 मिनट में तय होगा।

एक सड़क भी बनाई जाएगी

हिसार से दिल्ली के बीच 10 नए रेलवे स्टेशन बनाए जाने का प्लान तैयार किया जा रहा है। वहीं इसके साथ रोहतक एलिवेटेड रेलवे लाइन के नीचे एक सड़क भी बनाई जाएगी। इस नई रेलवे लाइन से इकोनॉमिक कॉरिडोर का लिंक जोड़ा जाएगा ताकि हिसार सहित आसपास के क्षेत्र आर्थिक रूप से संपन्न हो सकें।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement