MP Rs 3400 Crore Electric Bill Viral: ग्वालियर में उपभोक्ताओं को आया अरबों रुपये के बिल, राशि देखकर अस्पताल पहुंचे लोग
परेशान हो अस्पताल पहुंचे लोग
दरअसल ग्वालियर में उपभोक्ताओं को करोड़ों से लेकर अरबों रुपये के बिजली बिल आ गाए। बिजली बिल की राशि देखकर लोग इतने परेशान हो गए की उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाना पड़ा। इतने अधिक राशि के बिजली बिलों के आने के बाद लोग सत्यता जानने को तत्काल भागते हुए विद्युत वितरण कंपनी के दफ्तर पहुंचे। बिजली बिल काे लेकर हंगामा हाेने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर ने भी अधिकारियाें से जवाब तलब किया है ।
प्रियंका गुप्ता के घर 34 अरब 19 करोड़ 53 लाख का बिल
मालूम हो कि वहीं, विद्युत वितरण कंपनी ने अलकापुरी स्थित प्रियंका गुप्ता के घर 34 अरब 19 करोड़ 53 लाख 25 हजार 293 रुपये का बिल थमा दिया। बिल देखते ही प्रियंका गुप्ता का सिर चकरा गया। वह बिल लेकर सीधे विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के पास पहुंची। इसके बाद जब जांच पड़ताल की गई तो पता लगा कि मीटर रीडर ने रीडिंग की सर्विस क्रमांक डाल दिए हैं।
मीटर रीडर ने उपभोक्ता रीडिंग की जगह सर्विस क्रमांक डाला
जब वहां पर इसकी जांच की तो पता चला कि मीटर रीडर ने उपभोक्ता की रीडिंग को डालने की जगह उसका सर्विस क्रमांक डाल दिया। रीडिंग 100 से 200 या 300 यूनिट के आसपास होती है, जबकि सर्विस क्रमांक 10 अंकों का होता है। सर्विस क्रमांक डालते ही बिल अरबों रुपये में जनरेट हो गया। हालांकि विद्युत वितरण कंपनी ने बिलों को ठीक करना शुरू कर दिया था।
ऊर्जा मंत्री ने लिया संज्ञान
जानकारी के अनुसार बिजली बिल काे लेकर हंगामा हाेने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर ने भी अधिकारियाें से जवाब तलब किया। पहले अफसर इस मामले काे मानवीय भूल मानकर टालने की काेशिश कर रहे थे, लेकिन ऊर्जा मंत्री की जानकारी में मामला आने के बाद दाे अधिकारियाें पर कार्रवाई के साथ ही जूनियर इंजीनियर काे नाेटिस जारी किया गया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments