MiG-21 Fighter Jet: जिस मिग-21 विमान पर उठ रहे सवाल, उसी से 'अभिनंदन' ने पाकिस्तान के हाइटेक F-16 को खदेड़ पाया था 'वीर चक्र'
बालाकोट एयरस्ट्राइक के हीरो रहे अभिनंदन वर्धमान
दरअसल, बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान ने 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक में अद्भुत वीरता का प्रदर्शन किया था। उन्होंने पुराने मिग-21 विमान से पाकिस्तान के लड़ाकू और आधुनिक सुविधाओं से लैश F-16 विमान को सरहद के पार खदेड़ दिया था। हालांकि, हादसे में अभिनंदन का विमान भी दुर्घटनाग्रस्त होकर पाकिस्तान की सरहद में जा गिरा और पाकिस्तान की सेना ने उन्हें पकड़ लिया । लेकिन बाद मे भारत के दबाव में उन्हें छोड़ दिया गया।
MiG-21 और F-16 के बीच हुई थी डाग फाइट
डाग फाइट, दो लड़ाकू विमानों के बीच हवा में होने वाली लड़ाई को कहते हैं। बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने एफ-16, जेएफ-17 और मिराज-5 फाइटर जेट के साथ भारत की सीमा में घुसपैठ किया। यह देख भारतीय वायुसेना के जम्मू एयरबेस से 6 मिग-21 विमानों ने उन्हें खदेड़ने के लिए उड़ान भरी। इसमें से एक विमान में ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान भी मौजूद थे।
पूरे विश्व में हुई चर्चा
ग्रुप कैप्टन अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को इंटरसेप्ट करते हुए उस पर शार्ट रेंज की एयर टू एयर मिसाइल से हमला किया और उसे मार गिराया। इस घटना की चर्चा पूरी दुनिया में रही।
सोवियत संघ के जमाने का है मिग-21 विमान
मिग-21 विमान सोवियत संघ के जमाने का है। जबकि एफ-16 लड़ाकू विमान दुनिया के आधुनिक फाइटर जेट माने जाते हैं। कई लोगों को इस पर विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने इसकी सत्यता पर सवाल उठाए।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments