सिरसा NOI :-  देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। रोज़ाना खाने पीने के चीजें, डीजल पेट्रोल व गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं। आम जनता के जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है। बढ़ रही महंगाई के खिलाफ नौजवान भारत सभा व पेंडू मजदूर यूनियन ने सिरसा जिले में महंगाई के खिलाफ अभियान चलाया गया।

नौजवान भारत सभा से कुलविंदर सिंह रोड़ी ने कहा कि बढ़ रही महंगाई के लिए पूर्ण रूप से मोदी सरकार जिम्मेदार है क्योंकि मोदी सरकार के द्वारा लगातार दैनिक उपयोग की चीजों पर टैक्स बढ़ाया जा है व दैनिक उपयोग की चीजों को जीएसटी के दायरे में लाया जा रहा है अभी कुछ दिन पहले ही दूध दही समेत अन्य वस्तुओं पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है जिससे दैनिक उपयोग के ये चीजें और महँगी होंगी। मोदी सरकार ने डीजल पेट्रोल पर भी ग्यारह प्रतिशत टैक्स बढ़ाया है।

इसी तरह 2014 में जिस गैस सिलेंडर के दाम साढ़े चार सौ रुपये थे आज ग्याहर सौ रुपये हो चुका है व सिलेंडर मिलने वाली सब्सिडी भी बंद हो गई है आने वाले समय में भी दैनिक उपयोग की चीजें के दाम और बढेगें। जिससे आने वाले समय आम जनता व मजदूरों किसानों गरीबों की हालत और खराब होगी। इसलिए सरकार दैनिक उपयोग की चीजों पर टैक्स कम करे बड़े बड़े पूंजीपतियों पर टैक्स लगाए उनके कर्जे माफ करना बंद करे।

पेंडू मजदूर यूनियन के प्रधान वकील सिंह रोड़ी ने कहा कि यहाँ महँगाई का असर आम छोटे दुकानदार पर है वहीं बढ रही महँगाई का सबसे बुरा असर मजदूरों पर पड़ रहा है। जहां तरफ कोरोना पाबन्दियों ने मजदूरों का रोजगार छिन गया। अब बढ़ रही महँगाई ने मजदूरों की हालत और भी ख़राब कर दी है क्योंकि मजदूरों को हर चीज मोल लेकर खानी पड़ती है। दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम बढ़ने से उनकी आर्थिक हालत गंभीर है। मजदूरों की दिहाडी भी बढ़ने की बजाए कम हो रही है।

सरकार पूंजीपतियों का ध्यान तो रखती है लेकिन मजदूरों पर लगातार टैक्स बढ़ा रही है। इस लिए आज बढ़ रही महँगाई के विरोध में नौजवान भारत सभा व पेंडू मजदूर यूनियन ने रोष प्रदर्शन करते हुए बढ़ रही के विरोध में जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर सरकार से मांग कि पक्के रोजगार की व्यवस्था की जाए व न्यूनतम मजदूरी तय की जाए तथा दैनिक उपयोग की चीजें पर टैक्स हटाया जाए आदि मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके नौजवान भारत सभा से जिला सचिव पावेल जलालआना, कुलदीप सिंह, प्रगट सिंह सूरतिया, अमन संतनगर, परमजीत सिंह, गुरदीप सिंह रोड़ी, गुरप्यार सिंह, हरि सिंह, बलविंदर सिंह समेत अन्य मजदूर व नौजवान उपस्थित रहे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement