Monkeypox Hotspot: विश्व में मंकीपाक्स के मामलों में हाटस्पाट बन सकता है अमेरिका! दुनिया में 19 हजार के पार केस
एक्सपर्ट का कहना
व्हाइट हाउस में कोविड-19 कार्डिनेटर आशीष झा का कहना है कि इसकी रोकथाम के लिए इंटरनेशनल कम्यूनिटी को साथ में आकर काम करना होगा। उन्होंने अमेरिकी नागरिकों से भी अपील की है कि वो इसको नजरअंदाज न करें और इस वायरस को गंभीरता सें लें। झा ने कहा कि अमेरिका में इसको देखते हुए मंकीपाक्स की टेस्टिंग, वैक्सीन और इसके ट्रीटमेंट को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।
इसके शुरुआती लक्षण
सीडीसी का कहना है कि हर कोई इसके लक्षणों से भलीभांति वाकिफ है। इसमें शरीर पर रेशेज हो जाते हैं। यही इसके शुरुआती लक्षण हैं। इसकी नई वैक्सीन के फलस्वरूप कुछ बच्चों में चिकनपाक्स भी हो सकता है। गले में दर्द, गांठ बनना, निगलने में परेशानी और दर्द होना भी इसके लक्षणों में शामिलहै। सीडीसी ने कहा है कि चिकनपाक्स के शिकार बच्चों को एसप्रिन देने से भी मना किया है।
देश में बढ़ सकते हैं मामले
अमेरिका के पब्लिक हेल्थ अधिकारी का कहना है कि देश में जितने मामले मंकीपाक्स के सामने आए हैं, उससे कहीं अधिक मामले देश में हो सकते हैं। आने वाले दिनों में टेस्टिंग के बाद इनका खुलासा भी हो जाएगा। सीडीसी के डायरेक्टर Rochelle Walensky ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान आशंका व्यक्त की है कि आने वाले दिनों में अमेरिका में तेजी से मंकीपाक्स के मामले बढ़ सकते हैं।
तीन सप्ताह में सामने आते हैं लक्षण
उन्होंने कहा कि इसके लक्षण संक्रमित होने के करीब तीन सप्ताह बाद दिखाई देते हैं। इसलिए इस माह में देश में अधिक मामले सामने आ सकते हैं। अमेरिका के फेडरल आफिशियल ने पुष्टि की है कि देश में सामने आने वाले मंकीपाक्स के 99 फीसद मामलों में बड़ी वजह पुरुष का पुरुष से संबंध बनाना रहा है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments