नई दिल्ली, NOI :- Commonwealth Games Day 5 updates: कॉमनवेल्थ गेम्स का 5वां दिन भारत के लिहाज से बेहद खास होने वाला है। चौथे दिन भारत ने 3 मेडल जीतकर अपने मेडलों की संख्या को 9 कर लिया। चौथे दिन भारत ने जूडो में एक सिल्वर और एक ब्रोंज के अलावा वेटलिफ्टिंग में ब्रोंज मेडल जीता था। इसके अलावा चौथे दिन भारत बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लॉन बाल इवेंट के फाइनल में पहुंचकर सिल्वर मेडल पहले ही पक्का कर चुका है। कॉमनवेल्थ गेम्स के 5वें दिन वह इन इवेंट में मेडल के रंग को बदलने के इरादे से उतरेगा। भारत, लॉन बाल इवेंट में पहली बार फाइनल में पहुंचा है जबकि बैडमिंटन के मिक्स्ड इवेंट में भारत के पास एकबार फिर से गोल्ड जीतने का मौका है।  भारत अपने 5वें दिन की शुरुआत दोपहर 1 बजे लॉन बाल के इवेंट से करेगा जहां वुमेंस पेयर्स और ट्रिपल्स में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी।

ऐतिहासिक लॉन बाल में भारत बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबला जारी

एंड 4 की समाप्ति के बाद भारत ने 3-2 से बढ़त बना ली है। 

एंड 3 की समाप्ति के बाद 2-2 से बराबरी पर है मुकाबला

एंड 2 की समाप्ति के बाद भारत 1-2 से पीछे चल रहा है।

मेडल का रंग बदलने के लिए भारत और साउथ अफ्रीका में हो रहा है मुकाबला। पहले एंड की समाप्ति के बाद भारत 1-0 से आगे।  

वेटलिफ्टिंग में पूनम यादव बाहर

वेटलिफ्टिंग के 76 किलोग्राम महिला वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी है। पूनम ने स्नैच राउंड में 98 किलोग्राम उठाया था लेकिन क्लीन एंड जर्क में उनका तीनों प्रयास असफल रहा। इस तरह वह प्रतियोगिता से बाहर हो गई और वेटलिफ्टिंग में भारत की उम्मीदों को झटका लगा है। उन्होंने तीसरे प्रयास के लिए चेलैंज किया था लेकिन कमेंमटर ने 'स्कूलगर्ल एरर' बताया।

वुमेन शाटपुट में मनप्रीत फाइनल में पहुंची।

मनप्रीत का क्वालीफाईंग राउंड में बेस्ट रहा 16.78 और वह 7वें नंबर पर रही। उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

हरजिंदर को मेडल के बाद इनाम

भारत के लिए कॉमनवेलथ गेम्स में हरजिंदर ने 71kg भार वर्ग में कांस्य पदक पक्का किया। इस शानदार कामयाबी के बाद उनको पंजाब सरकार की तरफ से 40 लाख का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हरजिंदर की इस उपलब्धि पर उनको सुबह ट्विटर पर बधाई देते हुए सराहना की। 

लॉन बाल वुमेंस पेयर्स और ट्रिपल्स के मुकाबले जारी

पेयर्स मुकाबले में 8-9 से पीछे चल रही हैं टीम जबकि ट्रिपल्स में 10-6 से बढ़त बनाए हुए है।

लॉन बाल मुकाबले में भारत की लवली चौबे और नयनमोनी सैकिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वुमेंस पेयर राउंड 1 में खेल रही हैं।

एथलेटिक्स लांग जंप में भारत के अनीस और श्रीशंकर फाइनल में

एम श्रीशंकर ने 8.05 मीटर लांग जंप लगाकर पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए क्वलीफाई किया। अनीस का बेस्ट प्रयास 7.68 मीटर रहा और वह 8वें नंबर पर रहे। लांग जंप में भारत के दोनों एथलीट फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए हैं। अनीस का पहला प्रयास 7.48 मीटर। 

दुती चंद, एम श्रीशेखर, सीमा पूनिया सहित कई एथलीट उतरेंगे। 

भारत के लिए 5वें दिन गोल्ड मेडल मैच


लॉन बाल इवेंट (शाम 4.15 बजे)

भारत बनाम साउथ अफ्रीका

टेबल टेनिस (शाम 6 बजे)

भारतीय मेंस टीम सिंगापुर से खेलेगी।

बैडमिंटन, मिक्स्ड टीम इवेंट फाइनल (रात 10 बजे)

भारत बनाम मलेशिया

इसके अलावा भारत वेटलिफ्टिंग, एथलेटिक्स, हॉकी, स्क्वैश, बॉक्सिंग और स्वीमिंग जैसे इवेंट में अपनी दावेदारी रखेगा। वेटलिफ्टिंग में भारत पहले ही 7 मेडल जीत चुका है। 5वें दिन वेटलिफ्टिंग में 76 किलोग्राम भारवर्ग में पूनम यादव, 96 किलोग्राम भारवर्ग में विकास ठाकुर और 87 किलोग्राम भारवर्ग में उषा बनुर अपनी दावेदारी पेश करेंगे। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement