Google Server Down: गूगल का सर्वर डाउन होने से परेशान रहे यूजर्स, ट्विटर पर शेयर किए Error वाले स्क्रीनशॉट
NOI, Google Server Down: दुनिया का नंबर वन सर्च इंजन गूगल का सर्वर डाउन हो गया। मंगलवार सुबह गूगल का सर्वर डाउन होने से लाखों यूजर्स परेशान रहे। यूजर्स को Error का मैसेज दिखाई दे रहा था। दुनियाभर में गूगल के सर्वर डाउन होने की शिकायत मिली है।
Downdetector.com वेबसाइट ने इसकी जानकारी दी है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, कई लोगों ने गूगल के सर्वर डाउन होने की शिकायत की है। लाखों यूजर्स घंटों तक परेशान रहे। यूजर्स ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सर्वर डाउन होने की शिकायत की है। कई यूजर्स ने Error मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
फिर शुरू हुई गूगल की सर्विस
शिकायत मिलने के बाद कंपनी की तरफ से फौरन कदम उठाया गया। कुछ ही मिनट बाद गूगल की सर्विस फिर से शुरू हो गई है। गूगल का सर्वर डाउन क्यों हुआ इसकी वजह पता नहीं चल सकी है। गूगल की तरफ से भी अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
ट्विटर पर यूजर्स ने शेयर किए स्क्रीनशॉट
#googledown it’s 3:35 in the morning and I just wanted to know about #FallGuys minimum lobby requirements but nooo Google went down…
Always remember that a Google Search 500 error happened today. Seeing #googledown is not a normal thing.
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments