Muharram 2022 : वाराणसी में इमाम चौकों पर बैठाए गए ताजिये, निकला दूल्हे का जुलूस
दूल्हा के जुलूस में एक व्यक्ति रिक्शे से ध्वनि विस्तारक यंत्र से पारंपरिक रास्ते की याद दिलाते चल रहा था। जुलूस दरगाह फातमान पहुंचा। वापसी पर मंगलवार की सुबह शिवाला इमामबाड़ा मेंं ठंडा होगा। जुलूस में सुरक्षा का विशेष इंतजाम रहा। इमामचौकों पर ताजिये को बोसा देने वालों की काफी भीड़ थी। इनमें बड़ी संख्या में बुर्कानशीं महिलाएं भी थीं।
कुछ ताजिये तो इतने कलात्मक थे कि देखने वाले देखते ही रह गए। इनमें पठानीटोला का नगीने वाला ताजिया, बजरडीहा व बाकराबाद का बुर्राक वाला ताजिया, माताकुंड का रांगे वाला ताजिया, दालमंडी का पीतल वाला ताजिया, नई सड़क का चपरखट का ताजिया आदि आकर्षण का केंद्र रहे।
रात को ही अधिकांश शिया बाहुल्य क्षेत्रों से गश्ती अलम निकाला गया। इसमें नौहाख्वानी व मातम किया गया। इससे पहले दिन में सराय हड़हा से शहीद मासूम हजरत अली असगर के झूले का जुलूस निकला। झूले को देख कर लोगों की आंखें नम हो गईं। मंगलवार को यौमे आशूरा (10 मुहर्रम) पर मातमी जुलूसों व ताजियों को दफ्न करने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहेगा।
उधर, हुकूलगंज में नया ताजिया बैठाए जाने पर क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद से नया ताजिया बैठाए जाने को लेकर शिकायत की। पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना लालपुर पाण्डेयपुर व पांडेयपुर चौकी इंचार्ज को मामले से अवगत कराया।
हुकूलगंज दुर्गा मंदिर के पीछे चार फीट चौड़ी गली में रास्ता बंद कर इस वर्ष नया ताजिया बैठाया जा रहा था। वहां कई प्रतिबंधित हथियार वगैरह भी रखे गए थे। ताजिया बैठाने को लेकर दूसरे वर्ग के विरोध के बाद भी जबरदस्ती ताजिया बैठाया गया। क्षेत्र में विगत कई वर्षों से केवल दो स्थानों पर ताजिया बैठाया जाता है। एक तकिया वाली गली में दूसरा राजपूत मेडिकल के सामने वाली गली में बैठाया जाता है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर लालपुर पांडेयपुर ने बताया कि पुलिस ने ताजिया को रास्ते में से हटा दिया है। किसी भी हालत में नई परंपरा को शुरू नहीं करने दी जाएगी और जो भी माहौल बिगाडऩे का प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments