फगवाड़ा, NOI :- Punjab Farmers Protest: फगवाड़ा शुगर मिल की तरफ से बकाया राशि न मिलने के विरोध में किसान जत्थेबंदियों ने दूसरे दिन भी नेशनल हाईवे ब्लाक कर दिया। इस कारण लुधियाना से जालंधर की तरफ जाने वाली सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। किसानों का मंगलवार सुबह 9 बजे से धरना-प्रदर्शन जारी है, जोकि अनिश्चतकालीन समय तक चलेगा।

किसानों का कहना है कि करीब 72 करोड़ रुपये गन्ने की राशि बकाया है, जिसे लेकर आंदोलन शुरू किया गया है। हालांकि अभी हाल ही में किसानों की मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंचायत कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल के साथ भी मीटिंग हुई थी, जिसमें उनकी ज्यादातर मांगों को मान लिया गया था। वहीं फगवाड़ा शुगर मिल की तरफ से बकाया राशि अदा न करने को लेकर किसानों में अभी भी रोष है।

रूट डायवर्ट पर डालें नजर

किसान जत्थेबंदियों के इस ऐलान के बाद फगवाड़ा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए गाड़ियों को पीछे से ही डायवर्ट कर दिया है। प्लान के अनुसार लुधियाना-दिल्ली जाने वाले हैवी व्हीकल्स को मेहटां बाइपास चौक से मेहली बाइपास डायवर्ट किया गया है। इसी तरह लुधियाना-दिल्ली जाने वाले लाइट व्हीक्ल को मेहटां बाइपास चौक से मेहली बाइपास व बसरा पैलेस से खोथरां रोड टू अर्बन एस्टेट डायवर्ट किया गया है।

लुधियाना से जालंधर/अमृतसर जाने वाले हैवी व्हीकल्स फिल्लौर से जंडियाला-नकोदर-जालंधर और लाइट व्हीकल्स मौली से पंडवा-हदियाबाद-एलपीयू चहेड़ू होकर निकलेंगे। नकोदर से फगवाड़ा और होशियारपुर जाने वालों को हदियाबाद-एलपीयूचहेड़ू रूट पर डायवर्ट किया गया है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement