वाराणसी NOI :-  आराजी लाइन विकासखंड के चौखंडी गांव में बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अमृत सरोवर का पूजन कर फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद निरीक्षण कर किया। पौधरोपण इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अमृत सरोवर योजना कोई साधारण योजना नहीं है। यह आने वाली 10 पीढ़ियों के लिए एक सौगात है। हमारे देश की आजादी के लिए कितनों मां ने अपना बेटा और कितने बहनों ने अपना भाई खो दिया बड़ी कठिनाई के बाद देश को आजादी मिली। जिसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव की शुरुआत की। अमृत सरोवर पूरे गांव की संपत्ति होती है। आप सब की जिम्मेदारी है कि सरोवर को सुरक्षित रखें आजादी के पहले हमारी आबादी बहुत छोटी थी तालाब और बड़ा बगीचा हुआ करता था लेकिन आज हमारी आबादी जब बड़ी है तो तालाब छोटे हो गए बगीचे कट गए।

जिससे यहां पर बादल तो आते हैं लेकिन बरसात नहीं होती हमारे प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया है कि अमृत महोत्सव पर प्रत्येक लोकसभा में 75 तथा प्रत्येक विधानसभा में 15 सरोवर का निर्माण सरकारी खर्च पर होगा। जिसकी शुरुआत हो चुकी है। स्वच्छता सफाई कर्मियों का ही नहीं हम सबका जिम्मेदारी है। 

उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि कोरोना काल के विषम परिस्थिति में हमारे प्रधानमंत्री ने फ्री में कोरोना वैक्सिन,गरीबों में फ्री राशन वितरित किया। इसके साथ अन्य उपलब्धियों को गिनाया महिला सशक्तिकरण पर भी कार्य किया गया। आप सब को प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने का संकल्प लेने की जरूरत है। हमारे प्रधानमंत्री बेदाग छवि के हैं जिनका विश्वास त पर नाम है उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को आप तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। सरकारी योजनाओं का सुरक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर सेवापुरी के विधायक नील रतन पटेल नीलू ने कहा कि जल ही जीवन है इसे संरक्षित करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार संकल्पित है। इस अवसर पर कौशलेंद्र सिंह पटेल, हंसराज विश्वकर्मा, रोहनिया विधायक डाक्टर सुनील पटेल, सेवापुरी के विधायक नील रतन पटेल उर्फ नीलू शशि प्रकाश सिंह, अखिलेश पांडे , प्रेम नारायण पटेल, आदि लोग उपस्थित रहे संचालन अरविंद सिंह ने किया।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement