हाथरस NOI :-  लंबे इंतजार के बाद जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का बुधवार को CM Yogi ने आनलाइन उद्घाटन कर शुभारंभ किया। अस्पताल की डायलिसिस यूनिट चालू होने से मरीजों का अब एक रुपए में डायलिसिस होगा। अस्पताल में एक दिन में कुल 18 मरीजों का डायलिसिस किया जाएगा। इसके लिए 10 बेड लगाए गए हैं। अभी सिर्फ छह मशीनों पर ही डायलिसिस शुरू की गई है। एक मशीन को एचसीवी पाजिटिव मरीजों के लिए सुरक्षित रखा गया है। उद्घाटन के दौरान डीएम रमेश रंजन, सीडीओ सत्य प्रकाश मिश्रा, सदर विधायक अंजुला माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राना, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, सीएमओ मंजीत सिंह व सीएमएस सूर्य प्रकाश मौजूद रहे।

डायलिसिस  सेवा का आनलाइन शुभारंभ

जिला अस्पताल में Dialysis यूनिट के लिए पिछले एक साल से भवन निर्माण चल रहा था। बुधवार को दिल्ली की डीसीडीसी किडनी केयर कंपनी ने अपने आधा दर्जन कर्मचारियों के साथ यूनिट को चालू किया। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आनलाइन किया। इस दौरान अस्पताल में चार मरीज को भर्ती कर डेमो दिखाया गया। डीसीडीसी कंपनी के रीजनल मैनेजर जुबेर खान ने बताया कि अभी यूनिट में छह डायलसिस के बेड सहित कुल 10 बेड लगाए गए हैं। इसमें छह मशीनें भी लगी है जिसमें पांच पर डायलिसिस तथा एक मशीन पर एचसीवी पाजिटिव से ग्रसित मरीजों की डायलिसिस की जाएगी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर यूनिट में मशीनों के साथ बेड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

एक रुपए में मिलेगा इलाज: डीएम

डीएम रमेश रंजन ने बताया कि अस्पताल की डायलिसिस यूनिट चालू होने से लोगों को एक रुपए में इलाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक मरीज का डायलिसिस करने में पांच घंटे लगते है। इसके बाद करीब एक घंटे तक मशीन को साफ करने में लगता है। इसके बाद दूसरी शिफ्ट चालू होगी। इसी तरह तीन शिफ्ट में एक दिन में कुल 18 मरीजों की डायलिसिस होगी।

निजी अस्पतालों में डायलिसिस का पांच हजार है शुल्क

थकान ,सूजन और सांस फूलने जैसे लक्षण दिखाई देना इसे मेडिकल की भाषा में यूरीमिया कहते हैं। ऐसे समय में सामान्य चिकित्सा प्रबंधन अपर्याप्त हो जाता है और मरीज को डायलिसिस शुरू करने की आवश्यकता होती है। इस दौरान मरीज का प्रति सप्ताह Dialysis करना होता है। इसके लिए निजी अस्पतालों में मरीज को तीन से पांच हजार रुपये शुल्क देना पड़ता है। जबकि जिला अस्पताल में एक रुपये में डायलिसिस होने से काफी राहत मिलेगी।

Dialysis यूनिट टीम में है आठ सदस्य

Dialysis यूनिट टीम में साठ सदस्य हैं इनमें डा. आमिर डीएमओ, जुबेर खान रीजनल मैनेजर,अरमान खान सीनियर टेक्नीशियन, राम सिसोदिया सीनियर टेक्नीशियन, अंकित जूनियर टेक्नीशियन, अभिषेक जूनियर टेक्नीशियन, प्रीति सेंटर मैनेजर व प्रेमपाल हाउसकीपिंग मौजूद है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement