कानपुर के बिधनू में सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही टेंपो में मारी टक्कर, पलटने से पांच गंभीर
कानपुर NOI :- बिधनू मगरासा गांव के पास गुरुवार दोपहर डंपर को ओवरटेक करके निकलने तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही सवारियों से भरी टेंपो को टक्कर मार दी। जिससे टेंपो पलटने से पांच सवारियां दबकर घायल हो गई। वहीं कार सवार सुरक्षित बच गए।
साड़ चौराहे से एक टेंपो गुरुवार दोपहर सवारियां भरकर नौबस्ता जा रही थी। मगरासा गांव के पास सामने से एक डंपर को ओवरटेक करके निकली कार ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हाईवे पर टेंपों पलट गई। जिसमें घाटमपुर भदेउना निवासी 38 वर्षीय पुष्पेंद्र, बहन शर्मिला, बुजुर्ग मां राजाबाई, सनिगवां निवासी 30 वर्षीय रामनारायन पत्नी आरती दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद टेंपो चालक और कार सवार मौके से भाग निकले। स्थानीय लोगों ने टेंपो सीधा कर घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से सभी को एलएलआर (हैलेट) अस्पताल रेफर कर दिया। घायल पुष्पेंद्र ने बताया कि वह परिवार संग रक्षाबंधन के पर्व पर यशोदानगर स्थित मामा के घर से लौट रहे थे। वहीं रामनारायन भदेउना स्थित ससुराल से पत्नी के साथ वापस घर लौट रहे थे। थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments