Khan Sir News: पटना वाले खान सर ने छात्राओं के साथ मनाया रक्षाबंधन, स्टूडेंट बोली- इनके टक्कर में कोई नहीं
खान सर के टक्कर में कोई नहीं'
खान सर का नाम सुनते ही छात्रों के मन में उनके पढ़ाने का स्टाइल उभर आता है। इंटरनेट मीडिया पर ऐसे कई वीडियो हैं जिसमें वो छात्रों को मोटिवेट करते दिखते हैं। गुरुवार को रक्षाबंधन के मौके पर छात्राओं ने उन्हें राखी बांधी। खान सर भी कुर्सी पर बैठकर अपनी स्टूडेंट से राखी बंधवाते दिखे। लड़कियों ने कहा कि पहले खान सर को राखी बांधेंगे फिर अपने भाई को। खान सर के टक्कर में कोई नहीं है। लड़कियों ने कहा कि वो भाई की तरह गाइड करते हैं।
खान सर बोले-मेरी बहन नहीं है
खान सर ने छात्राओं से राखी बंधवाते हुए कहा कि मेरी बहन नहीं है, लेकिन इन बच्चियों ने कभी ये अहसास नहीं होने दिया। उन्होंन कहा कि मुझे रक्षाबंधन का पर्व सबसे अच्छा लगता है। उनहोंने कहा कि कोरोना की वजह से य सब नहीं हो पा रहा था। मेरी हजारों बहनें हैं। खान सर ने कहा कि लोग कहते हैं मैं लड़कियों को बोलते रहता हूं, लेकिन मैं बहनों से लड़ता रहता हूं। बचपन में मुझे कोई राखी बांधने वाला नहीं था। उन्होंने कहा कि मैं सभी बच्चियों से कहना चाहूंगा कि मन लगा कर पढ़िए, मां-पिता का नाम बुलंद कीजिए। उन्होंने कहा कि इन सब को यहां से अधिकारी बनाकर भेजना है।
90 तरह के खाने का किया इंतजाम
रक्षाबंधन पर राखी बांधने पहुंची छात्राओं के लिए खान सर ने भी जबरदस्त इंतजाम किया। उन्होंने 90 तरह की डिश का इंतजाम किया। लड़कियों ने इन व्यंजनों का भरपूर लुत्फ उठाया।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments