Moradabad News: फिर दौड़ेंगी खड़ी हुई रोडवजे बसें, बर्खास्त संविदा कर्मियों को फिर से मिलेगी नौकरी
मुरादाबाद NOI :- रोडवेज के बर्खास्त कर्मचारियों को फिर से नौकरी मिलने की उम्मीद बढ़ी है। इसके लिए मंडल स्तर पर क्षेत्रीय प्रबंधक की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जिसकी पहली बैठक 16 अगस्त को होगी। अगर रोडवेज के बर्खास्त संविदा कर्मचारियों की बहाली हो जाती है तो फिर से कर्मियों की कमी के चलते खड़ी हुई बसें दौड़ने लगेंगी। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
रोडवेज में लंबे समय से स्थायी भर्ती पर रोक लगी हुई है। संविदा के चालक व परिचालक द्वारा बसों का संचालन किया जा रहा है। संविदा कर्मचारियों की संख्या 60 प्रतिशत से अधिक है। इन दिनों संविदा क चालक व परिचालक कमी है। मंडल में 160 परिचालक व 50 चालक के पद रिक्त पड़े हुए हैं। चालक व परिचालक की कमी से कई बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। जिससे रोडवेज को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।
रोडवेज में लंबे समय से अनुपस्थित, नियम के विरुद्ध माल की ढुलाई करने या बिना टिकट यात्री ले जाते हुए चालक व परिचालक की सेवा समाप्त कर दी जाती है। ऐसे चालक व परिचालकों को अपील के लिए रोडवेज मुख्यालय लखनऊ या न्यायालय की शरण में जाना होता है। रोडवेज प्रबंधन ने बर्खास्त किए गए कर्मचारियों को मंडल स्तर पर सुनवाई करने और पुन: नौकरी देने की व्यवस्था की है।
इसके लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज खान, सदस्य सेवा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (वित्त) बसंत लाल मिश्रा, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (कार्मिक) नरेश चंद्र गुप्ता और सहायक विधि अधिकारी साजिद अख्तर को शामिल किया गया है। समिति की पहली बैठक 16 अगस्त को आरएम आफिस में बुलायी गयी है।
क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज खान ने बताया कि संविदा के बर्खास्त कर्मचारियों को समिति के समक्ष आवेदन करना होगा। तभी विचार किया जाएगा। समिति बर्खास्त कर्मचारी के आरोप का गुण दोष के आधार पुन: बहाली करने का आदेश दे सकती है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments