मुरादाबाद, NOI :- Independence Day 2022:  लालकिले पर स्‍वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन पुरानी दिल्ली स्टेशन रेल मार्ग को दो घंटे बंद रखेगा। इसके मुरादाबाद की ओर आने वाली अवध असम एक्सप्रेस देरी से मुरादाबाद पहुंचेगी। देरी से चलने वाली ट्रेनों को बीच रास्ते में रोक दिया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किला पर प्रधानमंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। लाल किला के नजदीक पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन है। कार्यक्रम की सुरक्षा व ट्रेन के शोर से कार्यक्रम प्रभावित न हो इसके लिए रेल प्रशासन 15 अगस्त को सुबह 6:30 बजे से सुबह 8:30 बजे दिल्ली स्टेशन की ओर आने वाली ट्रेन संचालन बंद रखेगा।

मुरादाबाद की ओर आने वाली अवध असम एक्सप्रेस को दिल्ली स्टेशन पर आधे घंटे रोके रखा जाएगा। कोटद्वार जाने वाली सिद्धबली एक्सप्रेस को एक घंटे देरी से चलेगी। मंसूरी एक्सप्रेस को साहिबाबाद, तिलक ब्रिज, नई दिल्ली होकर दिल्ली स्टेशन तक ले जाया जाएगा। इस के अलावा कानपुर मार्ग से आने वाली नौ ट्रेनों को बदले मार्ग से दिल्ली स्टेशन लाया जाएगा। इस मार्ग की दस ट्रेन देरी से चलेंगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी।

दूसरी ओर दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन ने 13 से 15 अगस्त तक ट्रेनों से आने व जाने वाले पार्सल को रोकने का आदेश दिया है। जिसके कारण नई दिल्ली, दिल्ली, निजामउद्दीन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पार्सल आना व भेजना दोनों बंद कर दिया गया हैै।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement